हाइलाइट्स
-
संयंत्र में झुलसे तीनों कर्मचारी खतरे से बाहर
-
कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
-
आरोप: 11 किलोवाट बिजली की सप्लाई चालू थी
भिलाई। Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सब स्टेशन पर मेंटेनेंस के दौरान अचानक से करंट प्रवाहित हो गया।
इस घटना में तीन कर्मचारी झुलस गए हैं। तीनों कर्मचारियों को मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
इसके बाद सेक्टर-9 अस्पताल रेफर कर दिया, जहां बर्न यूनिट में तीनों कर्मचारियों का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले के (Bhilai News) भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को एमएसडीएस-2 विभाग के नियमित कर्मचारी ऑपरेटर हीरालाल मास्टर,
ऑपरेटिव कम टेक्नीशियन ओसीटी विकास कुमार और ठेका कर्मचारी केशव नेता मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। ये तीनों प्लांट के सब स्टेशन 28-आई में मेंटेनेंस कार्य कर रहे थे।
तभी अचानक इलेक्ट्रिक फ्लैश होने से हाथ और चेहरा झुलस गया।
खतरे से बाहर कर्मचारी
अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मिली है कि विकास कुमार 15 प्रतिशत तक (Bhilai News) झुलसे हैं, इसके अलावा हीरालाल दस प्रतिशत तक झुलसे हैं।
तीनों की हालत खतरे से बाहर है, सभी का इलाज बर्न यूनिट में किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उपचार जारी है।
इधर कर्मचारियों ने इस लापरवाही पर प्लांट प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं। कर्मचारी इस घटना के बाद आक्रोशित हैं।
संबंधित खबर:Bhopal News: यूनियन कार्बाइट फैक्टरी के गैस पीड़ित पहुंचे कलेक्टोरेट, कलेक्टर से की प्लाट की मांग
कर्मचारियों ने की जांच की मांग
सब स्टेंशन पर हुई इस घटना के बाद (Bhilai News) प्लांट के कर्मचारियों ने आक्रोश जताया है। कर्मचारियों का आरोप है कि मेंटेनेंस के दौरान इस तरह की गंभीर लापरवाही है।
इससे कर्मचारियों को जान का खतरा बना रहता है। कर्मचारियों का आरोप है कि बिजली सप्लाई को बंद नहीं किया गया था, 11 किलोवाट बिजली की सप्लाई चालू थी।
इसके कारण यह (Bhilai News) हादसा हुआ है। कर्मचारियों का आरोप है कि जिन अफसरों को कार्यस्थल पर मौजूद रहना चाहिए वे कंट्रोल रूम में बैठे हुए थे।
कर्मचारियों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग कर्मचारियों ने की है।