Advertisment

Bhilai News: महतारी वंदन योजना के फॉर्म में साइन करने ली थी 20 रुपए की रिश्‍वत, कांग्रेस पार्षद की सदस्‍यता समाप्‍त

Bhilai News: महतारी वंदन योजना के फॉर्म में साइन करने 20 रुपए की रिश्‍वत लेने वाली कांग्रेस पार्षद की सदस्‍यता समाप्‍त

author-image
Sanjeet Kumar
Bhilai News: महतारी वंदन योजना के फॉर्म में साइन करने ली थी 20 रुपए की रिश्‍वत, कांग्रेस पार्षद की सदस्‍यता समाप्‍त

   हाइलाइट्स

  • कांग्रेस पार्षद का रिश्‍वत लेते वीडियो हुआ था वायरल
  • दुर्ग संभागायुक्‍त कार्यालय में बीजेपी ने की थी शिकायत
  • महापौर ने एमआईसी सदस्‍यता की समाप्‍त
Advertisment

भिलाई। Bhilai News: रिसाली नगर निगम की कांग्रेस की पार्षद ईश्‍वरी साहू का महतारी वंदन योजना फॉर्म में साइन करने के लिए 20 रूपए की रिश्‍वत लेते वीडियो वायरल हुआ था।

इस वीडियो के सामने आने के बाद रिसाली मेयर शशि सिन्‍हा ने पार्षद की महापौर परिषद की सदस्‍यता समाप्‍त करने का आदेश जारी कर दिया है।

इस आदेश के बाद पार्षद की एमआईसी सदस्‍यता रद्द कर दी गई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले छत्‍तीसगढ़ में एक वीडियो (Bhilai News) सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें महिला बाल विकास विभाग और आजीविका मिशन प्रभारी ईश्‍वरी साहू रिश्‍वत ले रही हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_303666" align="alignnone" width="512"]publive-image पार्षद की एमआईसी सदस्‍यता समाप्‍त।[/caption]

बता दें कि इस वीडियो (Bhilai News) में पार्षद महतारी वंदन योजना के मैरिज सर्टिफिकेट में साइन करने के लिए 20-20 रुपए लेते हुए दिख रहीं हैं।

बता दें कि वीडियो में पार्षद 20 रुपए लेने की बात स्‍वीकार भी कर रही हैं।

Advertisment

संबंधित खबर:Mahtari Vandan Yojna: महतारी वंदन योजना के लिए आज से पंजीयन शुरू,ऐसे करें आवेदन

   बीजेपी ने उठाया था मुद्दा

बता दें कि इस वीडियो (Bhilai News) के वायरल होने के बाद बीजेपी पार्षदों ने इसको मुद्दा बनाया। इसकी शिकायत दुर्ग संभागायुक्‍त कार्यालय में की गई थी।

शिकायत में वार्ड 15 की कांग्रेस पार्षद और एमआईसी मेंबर ईश्‍वरी साहू को बर्खास्‍त करने की मांग की थी।

Advertisment

संबंधित खबर: CG Mahtari Vandan Yojana: मार्च से महतारी वंदन योजना का लाभ, 5 फरवरी से होंगे आवेदन, जानें कौन होगा पात्र और आवेदन प्रक्रिया

   एमआईसी सदस्‍यता की समाप्‍त

महापौर (Bhilai News) ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए रविवार देर शाम पार्षद ईश्‍वरी साहू की एमआईसी सदस्‍यता समाप्‍त करने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि ईश्वरी साहू वार्ड 15 मौहरी मरोदा से पार्षद चुनाव जीती थीं। महापौर (Bhilai News) शशि सिन्हा ने उन्हें शहर सरकार में शामिल कर महापौर परिषद में शामिल किया था।

विपक्ष के पार्षदों ने लेन-देन की शिकायत को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपकर ईश्वरी साहू को हटाने की मांग की थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें