Advertisment

Baloda Bazar Case: MLA देवेंद्र यादव 20 अगस्‍त तक रायपुर सेंट्रल जेल में रहेंगे, बलौदाबाजार हिंसा मामले में भीड़ को उकसाने का आरोप

Baloda Bazar Case: MLA देवेंद्र यादव 20 अगस्‍त तक रायपुर सेंट्रल जेल में रहेंगे, बलौदाबाजार हिंसा मामले में भीड़ को उकसाने का आरोप

author-image
Sanjeet Kumar
Baloda Bazar Case

Baloda Bazar Case

Baloda Bazar Case: बलौदाबाजार हिंसा केस के मामले में पुलिस ने छत्‍तीसगढ़ भिलाई विधायक (MLA Devendra Yadav) को अरेस्‍ट कर लिया है। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।

Advertisment

समर्थक थाने भी पहुंच गए थे। वहीं जानकारी मिली है कि विधायक (MLA Devendra Yadav) अब 20 अगस्‍त तक जेल में ही रहेंगे। वह सावन भी जेल में ही बिताएंगे। देवेंद्र यादव को सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है।


बता दें कि मई में जैतखाम को किसी आसामजिक तत्‍वों के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया था। इस मामले में प्रमुख आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर 10 जून 2024 को बलौदाबाजार (Baloda Bazar Case) में सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया था।

Advertisment

यह प्रदर्शन अचानक से हिंसा में बदल गया और प्रदर्शनकारियों ने कलेक्‍ट्रेट और एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इस हिंसा के मामले में भिलाई विधायक का नाम भी सामने आया था।

भीड़ को उकसाने का आरोप


बलौदाबाजार हिंसा (Baloda Bazar Case) में भीड़ को उकसाने को लेकर विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) पर आरोप लगे थे। इसके चलते पूछताछ के लिए पुलिस के द्वारा समन भेजा गया, लेकिन एमएलए प्रस्‍तुत नहीं हुए।

Advertisment

इस पर कली यानी 17 अगस्‍त को पुलिस ने उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया। जिन्‍हें देर रात कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।

रक्षाबंधन त्‍यौहार में जेल में ही रहेंगे यादव

विधायक को रायपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किेया गया है। जहां वे 20 अगस्‍त तक जेल में ही रहेंगे। विधायक (MLA Devendra Yadav) रक्षाबंधन पर बाहर नहीं आ सकेंगे।

बता दें कि बलौदाबाजार (Baloda Bazar Case) आगजनी मामले में आरोपी देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) को लेकर सरकार ने सख्‍त रुख अपनाया है। देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। इसको लेकर बलौदाबाजार पुलिस ने समन भेजा, लेकिन देवेंद्र यादव थाने नहीं पहुंचे थे।

Advertisment

अपनी मां के साथ फोटो किया पोस्‍ट

विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने गिरफ्तारी से पहले एक इमोशनल पोस्ट किया। इसमें उन्‍होंने अपनी मां के साथ घर से विदा होते एक फोटो पोस्ट किया है।

इस पोस्‍ट पर लिखा है मेरे जीवन की हर चुनौती के सामने ढाल बन कर खड़ी रहने वाली मेरी मां ने आज बड़ी मुश्किल से भीगी आंखों के साथ मुझे विदा किया है। चिंता मत करना मां ये न्याय की लड़ाई है, जल्द ही वापस लौटूंगा। जय संविधान! जय सतनाम!

Chhattisgarh chhattisgarh news india balodabazar Bhilai chhattisgarh politics devendrayadav devendrayadavofficial satnam satnami jaisatnam chhattisgarh bhilai news chhattisgarh bhilai mla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें