/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhilai-drug-Case.webp)
Bhilai drug Case
हाइलाइट्स
- भिलाई में नशीली दवा का पर्दाफाश
- बिसनाथ बाघ और नाबालिग साथी पकड़े
- 2805 अल्फा जोलम टैबलेट बरामद
Bhilai drug Case: जामुल थाना पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 2805 अल्फा जोलम टैबलेट और 14,485 रुपये जब्त किए हैं। आरोपियों में से एक बिसनाथ बाघ (23 वर्ष) है, जिसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर क्षेत्र में नशीली दवाओं की सप्लाई और बिक्री की। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने जामुल और आसपास के इलाके में नशीली टैबलेट बेचने का काम करते थे।
मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई
जामुल थाना पुलिस के अनुसार, 18 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने, मंगल बाजार छावनी के पास दो युवक नशीली दवाइयां बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में खुला कारोबार का सच
पकड़े गए मुख्य आरोपी बिसनाथ बाघ ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह और उसका नाबालिग साथी मिलकर मंगल बाजार और जामुल क्षेत्र में नशीली दवाइयां बेचते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 2805 अल्फा जोलम टैबलेट, 2 मोबाइल और 14,485 रुपये बरामद किए। आरोपी का कहना है कि वह किशोर को अपने साथ शामिल करके इसे व्यवस्थित तरीके से चला रहा था।
नशा रोकने के लिए लगातार कार्रवाई
जामुल थाना पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार और अवैध टैबलेट सप्लाई को रोकने के लिए की गई है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके। आरोपी और नाबालिग साथी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों में राहत और सुरक्षा का भरोसा
इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की लहर है। पुलिस की सतर्कता और मुखबीर की मदद से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगाना संभव हो सका है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में आम जनता की सूचना बेहद महत्वपूर्ण होती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें