Advertisment

भिलाई IIT छात्र सौमिल की मौत: स्टूडेंट्स में आक्रोश, परिजन बोले-दवा का ओवरडोज दिया, पिता को क्लासमेट से नहीं मिलने दिया

Bhilai IIT Student Death Update: भिलाई IIT छात्र सौमिल की मौत, स्टूडेंट्स में आक्रोश... परिजन बोले-दवा का ओवरडोज दिया, पिता को क्लासमेट से नहीं मिलने दिया bhilai iit student soumil sahu death overdose medicine cg hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Bhilai IIT Student Death Update

Bhilai IIT Student Death Update

हाइलाइट्स

  • छात्रों ने हेल्थ सेंटर पर आरोप
  • सौमिल की मौत पर विवाद बढ़ा
  • प्रबंधन-छात्रों में भरोसे का संकट
Advertisment

Bhilai IIT Student Death Update: भिलाई IIT में छात्र सौमिल साहू की मौत को लेकर संस्थान के स्टूडेंट्स में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने IIT प्रबधन और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौमिल के परिजनों और क्लासमेट में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि उन्हें सौमिल के साथियों से क्यों नहीं मिलने दिया गया। बताते हैं सौमिल के पिता और अन्य परिजन क्लासमेट से नहीं मिल सकें, इसलिए पुलिस शहर के रवाना होने के बाद 50 किमी तक पीछा करती गई। वहीं आईआईटी भिलाई के बीटेक स्टूडेंट्स के ग्रुप का एक चैट वायरल हो रहा है, जिसमें IIT प्रबंधन की कमियों और सौमिल के इलाज में किस तरह की लापरवाही बरती गई, उसका जिक्र किया गया है। सौमिल के जीजा ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसे ओवरडोज दिया, जो मौत की वजह बनी।

ग्रुप में लगातार चल रहा था अपडेट

आईआईटी भिलाई में जहां पूरा प्रशासन दीक्षांत समारोह की तैयारियों में व्यस्त था, वहीं दूसरी ओर सौमिल की तबीयत बिगड़ने से उसके साथी चिंतित थे। उसकी हालत खराब होने पर दोस्त उसे तुरंत हेल्थ सेंटर लेकर गए।

इस दौरान छात्र लगातार वॉट्सऐप पर मिनट-टू-मिनट घटना का अपडेट शेयर कर रहे थे। जिसमें स्टूडेंट्स ने हेल्थ सेंटर की कमियां भी बताई हैं और पूरी घटना का डिटेल भी शेयर किया।

Advertisment

[caption id="attachment_931706" align="alignnone" width="843"]publive-image भिलाई IIT में छात्र सौमिल साहू... जिसकी 11 नवंबर को अचानक मौत हो गई।[/caption]

वायरल चैट में छात्रों ने ये लगाए गंभीर आरोप

  • आरोप 1: जिन मेडिकल डिवाइस का इस्तेमाल किया गया- ऑक्सीमीटर, हार्ट रेट मापने की मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर... तीनों में खराबी थी। एक में बैटरी नहीं थी, दूसरा काम नहीं कर रहा था और तीसरे को चालू करने के लिए रेंज की जरूरत थी। इसके अलावा वहां सही ऑक्सीजन मास्क भी उपलब्ध नहीं था।
  • आरोप -2: जब सौमिल के माता-पिता ने सौमिल का शव लिया और कैंपस के अन्य छात्रों, रूम मेट्स से मिलने की इच्छा जताई, तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया और यहां तक कि पुलिस ने उनका लगभग 50 किलोमीटर तक पीछा किया (यह बात की सौमिल के परिवार ने पुष्टि की है)।
  • आरोप -3 : मुख्य रूप से गलती डायरेक्टर और प्रशासन की है, जिन्हें हमारे स्वास्थ्य की कोई परवाह नहीं है। हमें यह भी पता चला है कि अस्पताल में बैठे व्यक्ति के पास किसी भी तरह की डिग्री नहीं है। वह केवल पांचवीं पास है और पहले वह डायरेक्टर का ड्राइवर था।

छात्र बोले- पूरा सिस्टम भ्रष्ट, यह स्टूडेंट की हत्या है

सौमिल की मौत के बाद आईआईटी के छात्रों का गुस्सा पूरी तरह फूट गया है। स्टूडेंट्स ने अपने चैट में सीधा आरोप लगाया है कि यह पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट है और यह स्टूडेंट की सीधी हत्या है। उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट एक नर्स के बयान पर चल रहा है।

Advertisment

जबकि सच्चाई यह है कि सौमिल में हेल्थ सेंटर में चार बार गया, जिनमें से केवल एक बार ही उसे डॉक्टर मिला। उसमें भी उसने बिना किसी जांच के सिर्फ पैरासिटामोल और ORS दिया गया। सुबह जब वह हेल्थ सेंटर गया था, तब भी वहां कोई डॉक्टर नहीं था। सिर्फ एक नर्स थी।

'मैनेजमेंट की स्टोरी और रियलटी दोनों डिफरेंट'

सौमिल साहू के जीजा कमलेश साहू ने कहा, हमें जो स्टोरी मैनेजमेंट द्वारा बताई जा रही है और जो रियलिटी है, वो अलग-अलग है। मैनेजमेंट के मुताबिक, सौमिल को हॉस्पिटल लाया गया और 11.49 बजे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने की बात कही गई है।

उन्होंने बताया कि सौमिल ने नाश्ता किया, उसके बाद उसे उल्टी हो गई। उल्टी आने के बाद कोई खत्म नहीं हो जाता है। इस पूरे घटनाक्रम में मैनेजमेंट की लापरवाही और मूलभूत सुविधाओं की कमी साफ दिख रही है। वजन के हिसाब से उसे ओवर वेट डोज दे दिया गया।

Advertisment

स्टूडेंट्स ने एक महीने पहले ही मीटिंग में बताया था मेडिकल फैसिलिटी में कमी है, लेकिन उसके बाद भी मैनेजमेंट ने एक महीने तक इस पर ध्यान नहीं दिया। हमारा बच्चा तो चला गया, लेकिन यहां 1500 बच्चे हैं उनका क्या होगा ?, जो भी इसमें दोषी है उनको सजा मिलनी चाहिए।

[caption id="attachment_931723" align="alignnone" width="898"]publive-image सौमिल साहू की मौत को लेकर भिलाई IIT के छात्र प्रदर्शन करते हुए।[/caption]

PM रिपोर्ट में नहीं पता पड़ी मौत की वजह

सौमिल साहू की मौत की असल वजह अब तक पता नहीं पड़ी है। शॉर्ट पीएम में भी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। इसकी वजह से बिसरा रिजर्व कर उसे जांच के लिए भेजा गया है। शॉर्ट पीएम में एक छोटी सी चीज ने मामले को और पेचिदा कर दिया है।

बताया जा रहा है कि सौमिल के सिर पर दाईं तरफ, सामने की ओर चोट के निशान मिले हैं। यह चोट के निशान हल्के हैं, जिसके कारण हल्की सूजन बताई गई है। डॉक्टरों का कहना है कि यह चोट कैसे और किस तरह लगी हैं, इसे बता पाना संभव नहीं है। गिरने या दीवार से टकराने से भी ऐसे चोट लग सकते हैं। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

आरोपों पर IIT प्रबंधन का जवाब

आईआईटी प्रबंधन ने हमने मामले को गंभीरता से लिया है ओर एसपी को लेटर लिखा है, जिससे कहीं कोई लापरवाही हुई हो तो जांच हो सके।

इसके अलावा हमने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी बनाई है। कमेटी में एम्स के डॉक्टर हैं जो पूरे मामले की जांच करेंगे। कमेटी में फीमेल डॉक्टरों को भी रखा गया है। छात्र प्रतिनिधि भी इसमें शामिल है।

ये भी पढ़ें:  CG Dhan Kharidi: रायपुर में धान खरीदी में लापरवाही, गनियारी सहकारी समिति प्रभारी कौशल वर्मा बर्खास्त

11 नवंबर को हुई थी सौमिल की मौत

सौमिल साहू MP के नर्मदापुरम का रहने वाला था। वह भिलाई आईआईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर का स्टूडेंट था। 11 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे IIT कैंपस में सौमिल साहू (18) की तबीयत अचानक खराब हुई। जिसके बाद उसे सुपेला के स्पर्श अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

ये भी पढ़ें: रायपुर में करणी सेना अध्यक्ष पर FIR: शेखावत ने पुलिसवालों के घर में घुसने की दी थी धमकी, इस पर गृहमंत्री क्या बोले ?

Bhilai IIT student death Soumil Sahu case IIT health negligence Bhilai police chase allegation viral student chat IIT management controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें