Bhilai Hotel Biryani Caterpillar: छत्तीसगढ़ के भिलाई में ऑनलाइन ऑर्डर कर बिरयानी मंगवाई गई थी। उस बिरयानी में इल्ली निकली। इसकी शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ खाद्य औषधि विभाग की टीम ने अल लजीज होटल पर छापा मारा। जहां कार्रवाई के दौरान टीम ने सैंपल लिए और टेस्टिंग के लिए भेजा गया। टीम ने जब होटल की जांच की तो मैदा में भी कीड़े पाए गए। वहीं जो बिरयानी ऑर्डर की थी उसकी चटनी में इल्ली पाई गई।
खाद्य औषधि विभाग की कार्रवाई के बाद भिलाई (Bhilai Hotel Biryani Caterpillar) की अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। अल लजीज होटल में ऑनलाइन ऑर्डर की बिरयानी में इल्ली मिलने की शिकायत के बाद जांच के लिए सैंपल लिए गए। वहीं होटल में कई खामियां पाई गई। टीम ने सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजा है। जहां से रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाली में बिरयानी निकलते ही उड़े होश
जानकारी के अनुसार भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला आरती सहारे ने सोमवार को ऑनलाइन डिलीवरी साइट के माध्यम से वेज बिरयानी (Bhilai Hotel Biryani Caterpillar) ऑर्डर की थी। यह ऑर्डर मिला तो खाने के लिए बिरयानी और रायता थाली में डाला। थाली में बिरयानी निकालकर खाने लगी तो उसमें से इल्लियां निकली। बिरयानी में इल्ली देख महिला के होश उड़ गए। महिला के अनुसार वेज बिरयानी मंगवाई थी। इसकी शिकायत खाद्य विभाग और एसडीएम से की।
ये खबर भी पढ़ें: पखांजूर में खाद्य विभाग का छापा: दिवाली त्यौहार के लिए तैयार मिठाई में निकले कीड़े, तीन होटलों पर एक्शन