Advertisment

CG Asmi Khare: भिलाई की अस्मी खरे को राष्ट्रपति मुर्मू का निमंत्रण,15 अगस्त को ‘एट होम रिसेप्शन’ में होंगी शामिल

CG Asmi Khare: भिलाई की बेटी अस्मी खरे को स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के 'एट होम' रिसेप्शन में शामिल होने का न्योता भेजा है।

author-image
BP Shrivastava
CG Asmi Khare

CG Asmi Khare

CG Asmi Khare: छत्तीसगढ़ के भिलाई की बेटी अस्मी खरे ने सात महीने पहले स्मार्ट इंडिया हैकाथन में कमाल किया था और उनकी टीम देश में छा गई थी। अब उसी अस्मी को उसी कमाल का एक सेलीब्रेशन करने का न्योता राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिया है। मतलब, स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले 'एट होम' स्वागत समारोह में अस्मी शिरकत करेंगी।

Advertisment

यहां बता दें, अस्मी ने स्मार्टग् इंडिया हैकाथन 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। अस्मी ने NIT श्रीनगर में अपनी टीम ‘कोडिंग विजार्ड’ का नेतृत्व करते हुए गेल इंडिया की समस्या का समाधान पेश किया। इस हैकाथन में उनकी टीम चैंपियन बनी।

[caption id="attachment_871910" align="alignnone" width="922"]publive-image अस्मी खरे अपनी मां स्मिता के साथ।[/caption]

मोबाइल ऐप से किया स्मार्ट सॉल्यूशन

अस्मी खरे अपनी टीम के साथ दिसंबर 2024 में स्मार्ट इंडिया हैकाथन के फाइनल में NIT श्रीनगर गई थीं। वहां अस्मी ने गेल इंडिया द्वारा प्रपोज्ड प्रॉब्लम स्टेटमेंट जिओ लोकेशन बेस्ड अटेंडेंस का सॉल्यूशन निकाला था। इसके लिए अस्मी की टीम ने एक ऐसा मोबाइल ऐप बनाया। जिसमें जीपीएस के जरिए एक एप्लीकेशन में ऑटोमेटेक अटेंडेंस लग जाए और मार्क हो जाए।

Advertisment

इसमें टीम ने कई सारे फीचर्स एड किए। जैसे कि‌‌ ऑफ साइड वर्क्स लिए ऑफ साइड अटेंडेंस ऑफ लाइन अटेंडेंस शामिल है। टीम ने साइड वर्क्स के लिए सिस्टम भी डाला, जिससे कोई भी प्रोब्लम आने पर तत्काल रिपोर्ट कर सकें।

राष्ट्रपति भवन से मिला बुलावा

स्मार्ट इंडिया हैकाथन के फाइनल में हिस्सा लेने अस्मी अपनी टीम के साथ गईं थी। इसमें अस्मी और उसकी टीम विजेता बने थे। इस शानदार सफलता के लिए अस्मी को राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से "एट होम रिसेप्शन" में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। आयोजन स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में होगा।

अस्मी बोली- पूरी टीम का योगदान

अस्मी खरे ने कहा, राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिलने से बहुत खुशी हो रही है। यह मेरी पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। दिल्ली में मुझे राष्ट्रपति महोदय से मिलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा‌ वहां कई अन्य फील्ड के लोग भी मौजूद रहेंगे, जिन्होंने देश के लिए अपना अलग-अलग योगदान दिया है, उनसे भी मुलाकात होगी, कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

Advertisment

[caption id="attachment_871911" align="alignnone" width="979"]publive-image अस्मी खरे अपनी फैमिली के साथ।[/caption]

पैरेंट्स ने कहा- बेटी पर गर्व

अस्मी के पैरेंट्स स्मिता अनिल खरे ने बताया कि उन्हें बेटी पर बहुत गर्व है। बेटी ने हमारा नाम रोशन किया है। हर बच्चा ऐसा कुछ करे जिससे माता-पिता को गर्व महसूस हो। हमें भी उसके साथ राष्ट्रपति भवन जाने का मौका मिलेगा, इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  CG High Court: सड़कों की बदहाली से चीफ जस्टिस नाराज, प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा- जर्जर नेशनल हाईवे से कोर्ट आएं

Advertisment

यह भी जान लें...

अस्मी भिलाई के तालपुरी की रहने वाली हैं और वे BIT भिलाई में कंप्यूटर साइंस की फाइनल ईयर की छात्रा है। उनके पिता अनिल खरे एक समाचार पत्र में काम कर चुके हैं और मां स्मिता हाउस वाइफ हैं। अस्मी का छोटा भाई अस्मित रायपुर के शंकराचार्य कॉलेज में बीटेक का छात्र है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसिल, 6 से ज्यादा राज्यों के यात्री होंगे परेशान

CG Asmi Khare Asmi Khare Bhilai Smart India Hackathon 2024 winner President Murmu invitation Rashtrapati Bhavan At Home reception Indian women in tech GPS-based attendance app NIT Srinagar hackathon Coding Wizard team
Advertisment
चैनल से जुड़ें