Political Earthquake in Bihar :महाराष्ट्र में आये सियासी बदलाव के बाद अब उत्तर भारत के राज्य बिहार में राजनीतिक तूफान आने के संकेत मिल रहे हैं। अभी महाराष्ट्र सत्ता परिवर्तन का विवाद थमा ही नहीं था। इसी बीच अब बिहार में भी जो राजनैतिक समीकरण दिखाई दे रहे है वो यहां चल रहे सियासी तूफ़ान का ही संकेत है। बिहार में सत्तारूढ़ दल जेडीयू ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही आरजेडी और कांग्रेस ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। अब तीनो पार्टियों ने आपने विधायकों को पटना बुला लिया है। इसके बाद आसार लगाया जा रहा है कि जेडीयू बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का मन बना चुकी है। अब देखना होगा कि आंगे बिहार कि राजनीती में क्या समीकरण बन सकते है।
टूट सकता है जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन ?
कल हो सकता है अहम फैसला सूत्रों के अनुसार, कल मंगलवार को 11 बजे जेडीयू ने भी अपने सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कल कि बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया जा सकता है।