Advertisment

ज्योतिषी की भविष्यवाणी थी कि हत्या के बाद भी जीवित रहेगा: इसलिए घर में 5 घंटे रखा था BHEL के रिटायर्ड अधिकारी का शव

BHEL Retired Officer Murder Case: भोपाल BHEL रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन की हत्या के मामले में पुलिस जांच में सामने आया है। पूछताछ में हत्या की आरोपी पत्नी बिट्टी कुरियन ने बताया कि ज्योतिषी द्वारा बताया गया था मौत होने के बाद भी 5 घंटे पुन: जीवित रहेगा। पुलिस अब ज्योतिषी की तलाश में जुटी है।

author-image
sanjay warude
BHEL Retired Officer Murder Case

BHEL Retired Officer Murder Case

हाइलाइट्स

  • किराएदार के प्रेमी को दी थी हत्या की सुपारी
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • पुलिस ज्योतिषी की तलाश में जुटी
Advertisment

BHEL Retired Officer Murder Case: भोपाल BHEL रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन (george kurian) की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योतिषी की भविष्यवाणी के कारण हत्या के बाद 5 घंटे रिटायर्ड अधिकारी (retired officer) का शव घर में रखा रहा। पूछताछ में हत्या की आरोपी पत्नी बिट्टी कुरियन (Bitti Kurien) ने बताया कि ज्योतिषी द्वारा बताया गया था मौत होने के बाद भी 5 घंटे पुन: जीवित रहेगा। पुलिस अब ज्योतिषी की तलाश में जुटी है।

पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल  (Piplani Police Station Incharge Anurag Lal) ने बताया कि रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन की हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार किया है। जिसमें मृतक जॉर्ज कुरियन की पत्नी बिट्टी कुरियन, किराएदार रेखा सूर्यवंशी (Rekha Suryavanshi) और प्रेमी संजय पाठक (Sanjay Pathak) शामिल है। बिट्टी को उसकी किराएदार ने हत्या का आ​इडिया दिया था। मामले में पुलिस तीन आरोपियों के अकाउंटका खंगाल रही है।

ये है पूरा मामला

मृतक का नाम जॉर्ज कुरियन है, जिसकी उम्र लगभग 65 साल थी। उसकी पत्नी बिट्टी कुरियन की उम्र मात्र 32 साल है। दोनों के बीच रिश्ते काफी समय से ठीक नहीं थे और मृतक ने पत्नी को दो बार गला दबाकर मारने की कोशिश भी की थी।

Advertisment

बाथरूम में फिसल जाने का बताकर किया था भर्ती

18 अप्रैल को बिट्टी कुरियन ने मारूति अस्पताल में अपने पति को यह कहते हुए भर्ती कराया कि वह बाथरूम में फिसल गए हैं। डॉक्टर ने चेकअप के बाद जार्ज को मृत घोषित कर दिया। लेकिन उनके गले पर निशान देखकर शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि जार्ज की मौत गला दबाने से दम घुटने के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच गंभीरता से शुरू की और पत्नी, किरायेदार रेखा व प्रेमी संजय पाठक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

हत्या के लिए दी थी 10 लाख रुपये की सुपारी

पूछताछ में सामने आया कि पत्नी बिट्टी और किरायेदार रेखा सूर्यवंशी ने मिलकर रेखा के प्रेमी संजय पाठक को जार्ज की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 2.5 लाख रुपये एडवांस में दे दिए गए थे। बाकी रकम हत्या के बाद देने का वादा किया गया था।

Advertisment

BHEL Retired Officer Murder Case expose piplani police bhopal

BHEL Retired Officer Murder Case: पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। इस सनसनीखेज वारदात में एक पत्नी ने अपने प्रेमी और किरायेदार महिला के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी। पत्नी ने पति के कत्ल के लिए प्रेमी को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस जांच में बैंक ट्रांजेक्शन और कॉल डिटेल से सबूत मिले, जिससे यह साजिश उजागर हुई। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें