Advertisment

MP NEWS: हनीट्रैप के जाल में फंसा BHEL अधिकारी, आरोपियों ने डेढ़ लाख रूपये लूटे

MP NEWS: हनीट्रैप के जाल में फंसा BHEL अधिकारी, नकली पुलिस बन डेढ़ लाख रूपये लूटे MP NEWS: BHEL officer trapped in honeytrap, looted Rs 1.5 lakh as fake police

author-image
Bansal News
MP NEWS: हनीट्रैप के जाल में फंसा BHEL अधिकारी, आरोपियों ने डेढ़ लाख रूपये लूटे

Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। हनीट्रैप के जाल में एक BHEL का अधिकारी भी फंस गया। हनीट्रैप गिरोह ने अधिकारी को फंसाने की धमकी देकर डेढ़ लाख रूपये हड़प लिए।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल को BHEL अधिकारी एस सेंथिल कुमार की सोनम नाम की युवती से दोस्ती होती है। दोस्ती बढ़ते ही सोनम ने अपने फ्रेंड के लिए अधिकारी से एक नौकरी की रिक्वेस्ट की। जिसके लिए दोनों युवतियां BHEL अधिकारी एस सेंथिल कुमार के सरकारी वक्वार्टर पर पहुंचती है। लेकिन, पीछे से दो युवक नकली पुलिस वाला बनकर पहुंच गए। नकली पुलिस के आते ही जिस लड़की को नौकरी चाहिए थी, उसने खुद को नाबालिग बता BHEL अधिकारी पर रेप का आरोप का लगा दिया।

Wrestlers’ Protest: पहलवानों का धरना जारी, जानिए रेसलर्स और WFI चीफ के बीच विवाद

[caption id="attachment_213105" align="alignnone" width="1622"]BHEL bhopal BHEL bhopal[/caption]

Advertisment

कार्रवाई से बचना है तो 20 लाख रुपए देना पड़ेगा

फिर क्या था, प्लैन के मुताबिक, पुलिस की ड्रेस में आए आरोपियों ने उन्हें गोविंदपुरा थाने चलने के लिए कहा। वहीं पॉक्सो एक्ट में जेल भेजने की धमकी भी दी। वहीं दूसरी तरफ भेल अधिकारी ने पुलिसकर्मी से कहा कि उन्होंने पूजा के साथ कोई गलत काम नहीं किया है, वो झूठ बोल रही है। फिर भी वे दोनों नहीं मान रहे थे। नकली पुलिसकर्मी ने उनका मोबाइल, पर्स, बाइक की चाबी छीन ली। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने बोला कि यदि पुलिस कार्रवाई से बचना है तो 20 लाख रुपए देना पड़ेगा। अधिकारी के खाते से 1 लाख 54 हजार 500 रुपए हड़प लिए।

घटना के बाद भेल अधिकारी ने बीते मंगलवार रात केस दर्ज कराने पहुंचे। शिकायत के बाद गोविंदपुरा थाना पुलिस ने दोनों युवतियों समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Kidney Health : इन इशारों से समझे किडनी खराब होने के संकेत

बता दें कि BHEL अधिकारी एस सेंथिल कुमार भेल (भोपाल) के सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। वह फिलहाल आर्टिजन के पद पर है। चूंकि उनकी पत्नी की डिलीवरी हुई है, इसलिए वो जनवरी से तमिलनाडु में पैतृक गांव में है। तब से सेंथिल कुमार अकेला भोपाल में रह रहे है। दोस्त के जरिए बीते 9 अप्रैल को उनकी सोनम से पहचान हुई थी।

Advertisment
MP news honey trap bhelofficer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें