Advertisment

bhel me hogi hadtal:भेल में श्रमिकों के वेतन कटौती को लेकर हड़ताल

यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने बताया भेल में श्रमिकों के वेतन कटौती को लेकर जनवरी में हड़ताल के बाद अहम मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन.

author-image
Gourav Sharma
bhel me hogi hadtal:भेल में श्रमिकों के वेतन कटौती को लेकर हड़ताल

bhopal: भोपाल भेल में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर 28 अप्रैल को भेल वर्क कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एकता यूनियन ने हड़ताल की चेतावनी दी है। भेल वर्क कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एकता यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने बताया कि हड़ताल की चेतावनी से बीएचईएल के अधिकारी एक बार फिर घबरा गए है। मेहर अली ने बताया 28 अप्रैल दोपहर 12 बजे एक बार फिर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर के बंगले पर एक मीटिंग रखी गई है जिसमें बीएचईएल के मैनेजमेंट के अधिकारी और ठेका श्रमिक मौजूद रहेंगे।

Advertisment

यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने बताया भेल में श्रमिकों के वेतन कटौती को लेकर जनवरी में हड़ताल के बाद अहम मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन भेल प्रबंधन ने अभी तक उन मांगों को पूरा नहीं किया है। गोविंदपुरा भेल के ठेका श्रमिकों और BHEL के मैनेजमेंट अधिकारी के साथ गुरूवार को होगी बैठक,विधायक कृष्णा गौर मौजूद रहेंगी ।भेल के ठेका श्रमिकों और BHEL के मैनेजमेंट अधिकारी के साथ गुरूवार को होगी बैठक,विधायक कृष्णा गौर रहेंगी मौजूद

Advertisment
चैनल से जुड़ें