bhopal: भोपाल भेल में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर 28 अप्रैल को भेल वर्क कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एकता यूनियन ने हड़ताल की चेतावनी दी है। भेल वर्क कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एकता यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने बताया कि हड़ताल की चेतावनी से बीएचईएल के अधिकारी एक बार फिर घबरा गए है। मेहर अली ने बताया 28 अप्रैल दोपहर 12 बजे एक बार फिर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर के बंगले पर एक मीटिंग रखी गई है जिसमें बीएचईएल के मैनेजमेंट के अधिकारी और ठेका श्रमिक मौजूद रहेंगे।
यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने बताया भेल में श्रमिकों के वेतन कटौती को लेकर जनवरी में हड़ताल के बाद अहम मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन भेल प्रबंधन ने अभी तक उन मांगों को पूरा नहीं किया है। गोविंदपुरा भेल के ठेका श्रमिकों और BHEL के मैनेजमेंट अधिकारी के साथ गुरूवार को होगी बैठक,विधायक कृष्णा गौर मौजूद रहेंगी ।भेल के ठेका श्रमिकों और BHEL के मैनेजमेंट अधिकारी के साथ गुरूवार को होगी बैठक,विधायक कृष्णा गौर रहेंगी मौजूद