Advertisment

BHEL Bhopal Recruitment: बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL Bhopal Recruitment: बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदनBHEL Bhopal Recruitment: Golden opportunity to get government job without giving exam, apply this way

author-image
Bansal Digital Desk
BHEL Bhopal Recruitment: बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

भोपाल। सरकारी नौकरी की चाहत किसे नहीं होती। हर कोई चाहता है कि उसे सरकारी नौकरी मिले। लेकिन आज के समय में परीक्षा के कारण कॉम्पीटीशन इतना ज्यादा हो गया है कि सरकारी नौकरी पाना किसी सपने से कम नहीं है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके लिए आपको कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

योग्य उम्मीदवारों की होगी सीधी भर्ती
दरअल, BHEL यानी भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। भेल ने ट्रेड अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर कई बैकेंसी जारी की है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती होगी। यानी इस सरकारी नौकरी के लिए किसी भी प्रकार काई परीक्षा नहीं होगी।

आवेदन की आखिरी तारिख 22 फरवरी
BHEL ने इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि भेल कुल 300 पदों पर भर्तियां करेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रिक्रिया भी शरू हो गई है। ट्रेड अप्रेंटिस के पद के लिए आवेदन करने करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2021 रखी गई है।

ऐसे करें आवेदन
ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एनएपीएस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पंजीयन संख्या मिलेगा। इस नंबर के सहारे आप फिर भेल भोपाल की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Advertisment

आवेदक की योग्यता
आवेदन करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में पास होना जरूरी है। इसके अलावा आपको संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करना जरूरी है। वहीं आपकी आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित कोटे से आने वाले लोगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

1. इलेक्ट्रीशियन के 80 पद

2. फिटर के 80 पद

3. वेल्डर के 20 पद

4. टर्नर के 20 पद

5. मशीनिस्ट के 30 पद

6. ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) के 5 पद

7. इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) के 5 पद

8. COPA/PASAA के 30 पद

9. बढ़ई के 5 पद

10. प्लम्बर के 5 पद

11. मैकेनिक मोटर वाहन के 5 पद

12. मशीनिस्ट (ग्राइंडर) के 5 पद

13. ब्रिकलेयर (एमईएस) के 5 पद

14. पेंटर के 5 पद

Bansal News Bansal News MP CG Bansal News Live Tv bansal news bhopal bhopal Bansal News Breaking Bansal News Hindi Bansal News Latest Hindi News bansal news online Bansal News Latest BHEL BHEL Bhopal Recruitment BHEL Bhopal Recruitment news bhel recruitment BHEL Recruitment 2021 BHEL Recruitment letest news BHEL Recruitment letest update BHEL Recruitment news BHEL Recruitment update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें