/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-27-at-12.14.32-PM.jpeg)
मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ‘भीड़’ में अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म सामाजिक राजनीतिक पृष्ठभूमि पर होगी। इस फिल्म का निर्माण संयुक्त तौर पर सिन्हा और भूषण कुमार कर रहे हैं, जो पहले भी सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ के निर्माण में शामिल थे। सिन्हा ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
निर्देशक ने कहा ‘‘‘ पेडनेकर ‘भीड़’ के किरदार के लिए बिल्कुल सही हैं क्योंकि वह एक ऐसी महिला हैं जिनकी अपनी एक समझ है और यही गुण इस किरदार में चाहिए। उनसे बेहतर कलाकार इसके लिए नहीं मिल सकता।’’ पेडनेकर ‘सांड की आंख’, ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’, जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह सिन्हा के साथ इस फिल्म से जुड़ कर सम्मानित महसूस कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होगी, जहां सिन्हा ने हाल में शूटिंग के लिए जगहों की पहचान की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें