Bhediya Trailer Out: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार एक्टर वरूण धवन ( Actor Varun Dhwan) जल्द ही एक धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे है जी हां आज आने वाली फिल्म ‘भेड़िया'(Bhediya Trailer Out) रिलीज कर दिया है। जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो जाएगे तो वहीं पर फैंस के लिए यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर फिल्म की मोस्ट एडवांटेज होने वाली है।
धांसू ट्रेलर आया नजर
आपको बताते चलें कि, वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ का 2 मिनट और 55 सेकंड का ये ट्रेलर काफी मजेदार है। कॉमेडी से भरपूर ये ट्रेलर आपको हसाएंगा, लेकिन कहीं-कहीं कुछ सीन्स देखकर आपको थोड़ा डर भी लगेगा। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है वरुण के नींद में बड़बड़ाने से, जहां वह कहते हैं कि तुम्हें क्या लगता है भेड़िये ने मुझे ही क्यूं काटा, इसके बाद शुरू होता है वरुण धवन की जिंदगी में असली स्यापा, जहां वह खुद को जंगल में पाते हैं और भेड़िया उनको काट लेता है। पूर्णिमा का चांद पूरा होते ही वरुण धवन खुद भेड़िया में बदलने लगते हैं। इस शानदार ट्रेलर में वरुण धवन के कॉमेडी भरे वनलाइनर के साथ-साथ उनका भेड़िया बनना, लोगों पर अटैक करना और मांस खाना जैसे सीन देखकर फैंस की उत्सुकता फिल्म को लेकर बढ़ जाती है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें कि, यह फिल्म का ट्रेलर जहां पर धमाके दार नजर आया है वहीं पर वरूण के अलावा फिल्म के अन्य एक्टर्स की अदाकारी बेहतरीन नजर आई है जहां पर फिल्म दिलवाले के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ वरूण धवन की जोड़ी नजर आई है। जहां पर कृति सेनन कम ही नजर आ रही हैं, लेकिन जितना भी उनका स्क्रीन स्पेस हैं उसमें वह अपने लुक और अंदाज से ऑडियंस का दिल जीत लेंगी। इसके अलावा दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबक की कॉमेडी टाइमिंग आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। ‘आपको बता दें कि, दर्शकों के बीच यह फिल्म अगले महीने यानी कि 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, जो इससे पहले स्त्री और बाला को डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म दिनेश विजन के मैडॉक प्रोडक्शन में बनी है।वरुण-कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ 2डी के अलावा 3डी में आईमैक्स में रिलीज होगी।