/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-251-2.jpg)
Bhediya OTT Release Date: सिनेमाघरों या ओटीटी पर फिल्मों के रिलीज का सिलसिला तो जारी रहता ही है अवतार के ओटीटी रिलीज डेट के बाद अब वरुण धवन ( Varun Dhawan) और कृति सेनन ( Kriti Sanon) की भेड़िया फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट आई है। जिसकी ओटीटी रिलीज डेट जारी कर दी है।
इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज
आपको बताते चले कि, हाल ही में सामने आई अपडेट की बात की जाए तो, फिल्म नवंबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी जिसे अब 26 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज करने की तैयारी है। जिसे ओटीटी के यूजर्स आसानी से देख पाएंगे। बता दें कि, पहले इसे 21 अप्रैल को रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन किसी कारणवश डेट टल गई।
फिल्म 40 करोड़ का कर पाई थी कलेक्शन
आपको बताते चले कि, फिल्म भेड़िया का पहला पार्ट जहां पर 2022 में रिलीज किया जा चुका है वहीं पर अब साल 2025 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज की जा सकता है। जिसकी अपडेट एक महीने पहले आ चुकी है। बताते चले कि, यह दिनेश विजन की फिल्म है जिसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। जिसके जॉनर की बात की जाए तो, यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज किया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें