Advertisment

Bhawanipur By Election 2021 : बीजेपी बोलीं, तृणमूल कांग्रेस चुनाव में हार का डर, प्रचार करने से भी रोका

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को Bhawanipur By Election 2021 कहा कि भवानीपुर उपचुनाव के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास प्रचार नहीं करने दिया गया।

author-image
Bansal News
Bhawanipur By Election 2021 : बीजेपी बोलीं, तृणमूल कांग्रेस चुनाव में हार का डर, प्रचार करने से भी रोका

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को Bhawanipur By Election 2021 कहा कि भवानीपुर उपचुनाव के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास प्रचार नहीं करने दिया गया। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि उन्हें हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर प्रचार करने से रोका गया, जो ममता बनर्जी के आवास की ओर जाती है।

Advertisment

चुनाव में हार का डर
ममता भी इस उपचुनाव में उम्मीदवार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने भाजपा को प्रचार करने से रोक दिया क्योंकि तृणमूल कांग्रेस को 30 सितंबर को होने वाले चुनाव में हार का डर है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) आकाश मघारिया ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘ उनके पास टीकाकरण प्रमाणपत्र नहीं था और वे उच्च सुरक्षा क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए उन्हें दूसरी सड़क पर जाने को कहा गया।

कहासुनी भी हुई
भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और मघरिया के बीच मौके पर कहासुनी भी हुई। महतो ने दावा किया कि वे घर-घर प्रचार करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लोगों की निर्दिष्ट सीमित संख्या का पालन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कहा कि दल में अधिक लोग थे। अन्य सड़क पर प्रचार कर रहे मजूमदार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ तृणमूल डर गई है और भाजपा को प्रचार नहीं करने दे रही, लेकिन लोग अवरोधक तोड़ेंगे।

पक्षपात भरा रवैया अपना रही
उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस विपक्षी राजनीतिक दलों के खिलाफ पक्षपात भरा रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल पुलिस और कोलकाता पुलिस का पेशेवर रवैया खत्म हो गया है।’’ मजूमदार ने कहा कि पार्टी में चर्चा के बाद मामले पर आगे कदम उठाया जाएगा।

Advertisment

प्रचार करने से रोक दिया
ममता के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने भी मंगलवार को दावा किया था कि पुलिसकर्मियों उन्हें प्रचार करने से रोक दिया। साथ ही उन्होंने सवाल किया था, ‘‘ उस गली में मतदाता हैं और अनुमति होने के बावजूद मैं या हमारी पार्टी वहां प्रचार करने क्यों नहीं जा सकती? ’’ उन्होंने दावा किया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल को इसी इलाके में आराम से प्रचार करने दिया जा रहा है।

bjp कोलकाता BJP said Mamata Banerjee पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी Trinamool congress bhawanipur by election Bengal By Election Bhawanipur Bhawanipur By Election 2021 Bhawanipur By Election 2021 news Bhawanipur By Election NEWS Bhawanipur By Poll Bhawanipur Sheetla temple campaigning Bhawanipur By-Election prayers भवानीपुर भवानीपुर उपचुनाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें