Bhasmaarati Ujjain: श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने भस्मआरती की ऑफलाइन अनुमति प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जो रविवार से लागू हो सकता है। महाकाल मंदिर प्रबंधक अनुकूल जैन के अनुसार, ऑनलाइन बुकिंग में श्रद्धालुओं को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था, जबकि ऑफलाइन अनुमति प्रक्रिया में एक दिन का समय लगता था।
शाम 7 से रात 9 बजे तक मिलेगा फॉर्म
अब इस प्रक्रिया (Bhasmaarati Ujjain) को सरल बना दिया गया है। श्रद्धालु रोजाना शाम 7 से रात 9 बजे तक मंदिर काउंटर से भस्मआरती के लिए फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे। वे इन फॉर्म को रात 11 बजे तक भरकर जमा कर सकते हैं।
फॉर्म जमा करने के बाद, सीटों की उपलब्धता के आधार पर तुरंत अनुमति दी जाएगी, जिससे श्रद्धालु उसी दिन तड़के होने वाली भस्मआरती में शामिल हो सकेंगे। पहले अनुमति मिलने के बाद अगले दिन भस्मआरती में शामिल होने का अवसर मिलता था।
खबर अपडेट की जा रही है..
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत को लगा तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह, बढ़ी टीम इंडिया की चिंता