Advertisment

Bharti Singh Pregnancy: 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी कॉमेडियन भारती सिंह, फोटो शेयर कर लिखा ये फनी कैप्शन...

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की, पति हर्ष संग फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज।

author-image
Wasif Khan
Bharti Singh Pregnancy: 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी कॉमेडियन भारती सिंह, फोटो शेयर कर लिखा ये फनी कैप्शन...

हाइलाइट्स

  • भारती सिंह ने दी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
  • पति हर्ष संग फोटो शेयर कर किया ऐलान
  • बेटे लक्ष्य ने कहा- अब मुझसे छोटा कोई आ रहा
Advertisment

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह ने एक बार फिर फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी (Second Pregnancy) की अनाउंसमेंट कर दी है। भारती ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो दोबारा मां बनने वाली हैं। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। भारती इस समय 41 साल की हैं।

https://twitter.com/bharti_lalli/status/1975205342884872217

पहाड़ों के बीच किया सेकेंड प्रेग्नेंसी का ऐलान

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर की है। फोटो में दोनों पहाड़ों के बीच खड़े हैं, भारती ने सफेद ड्रेस पहनी है और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। हर्ष कैमरे की ओर मुस्कुराते दिख रहे हैं। फोटो के साथ कपल ने लिखा, ‘हम फिर से प्रेग्नेंट हैं’। कुछ ही मिनटों में पोस्ट पर हजारों कमेंट आने लगे। फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें बधाई दी।

[caption id="attachment_910195" align="alignnone" width="1230"]publive-image भारती सिंह की इंस्टा पोस्ट।[/caption]

Advertisment

सेलेब्स ने दी बधाई, परिणीति चोपड़ा ने किया प्यारा कमेंट

भारती और हर्ष की इस गुड न्यूज पर कई टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने खुशी जताई। परिणीति चोपड़ा ने कमेंट किया- ‘मुबारक हो लड़की’। बता दें, परिणीति चोपड़ा भी इस समय प्रेगनेंट हैं। वहीं दृष्टि धामी, नीति टेलर और भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी उन्हें प्यार और शुभकामनाएं दीं।

बेटे लक्ष्य ने जताई एक्साइटमेंट, लिखा- अब मुझसे छोटा कोई आ रहा है

भारती और हर्ष के बेटे लक्ष्य लिंबाचिया (प्यार से गोला कहा जाता है) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इसमें वो रेड टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है- ‘मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं’। फोटो के साथ कैप्शन दिया- ‘अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है’। यह पोस्ट फैंस को बेहद प्यारी लगी और लोगों ने कमेंट कर लिखा- ‘गोला अब बड़ा भाई बन गया।’

[caption id="attachment_910194" align="alignnone" width="1389"]publive-image लक्ष्य लिंबाचिया की इंस्टा पोस्ट।[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक को विलेन दिखा रहे हैं मेकर्स? भाई अरमान ने लगाया ये आरोप, कहा- शो के मेकर्स…

स्विट्जरलैंड में मना रहे हैं फैमिली टाइम

इस वक्त भारती सिंह और उनका परिवार स्विट्जरलैंड में वेकेशन (Vacation) एन्जॉय कर रहा है। यहीं से दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए पूरा एक व्लॉग शूट किया है। इसका टाइटल रखा गया है- ‘गोला बड़ा भाई बनने वाला है’।

भारती के यूट्यूब चैनल पर आने वाला यह वीडियो फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

2017 में हुई थी शादी

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट पर हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई। शादी के पांच साल बाद 2022 में उन्होंने अपने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था।

Bigg Boss 19: मालती चाहर ने नेशनल टीवी पर तान्या मित्तल की खोली पोल, काम और स्ट्रगल पर भी उठाए सवाल

रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा दो कंटेस्टेंट्स की हो रही है। मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनालिटी तान्या मित्तल जहां शुरुआत से ही अपनी रईसी और स्ट्रगल की कहानियां सुनाकर घरवालों और दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं, वहीं अब वाइल्डकार्ड एंट्री से आईं मालती चाहर ने उनके दावों पर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Entertainment News bharti singh Bharti Singh Pregnancy Harsh Limbachiyaa Bharti Singh baby bump Bharti Singh second baby Bharti Harsh photos Bharti Singh family Gola Bharti Singh Bharti Singh baby announcement Bharti Singh news Indian comedians celebrity pregnancy Parineeti Chopra comment Bharti Singh Instagram
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें