Advertisment

Ashneer Grover: BharatPe ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी का किया पेमेंट, ग्रोवर के खिलाफ केस लड़ रही है कंपनी

Ashneer Grover: BharatPe ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी का किया पेमेंट, ग्रोवर के खिलाफ केस लड़ रही है कंपनी  Ashneer Grover: BharatPe paid Ashneer Grover and his wife, the company is fighting a case against Grover

author-image
Bansal News
Ashneer Grover: BharatPe ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी का किया पेमेंट, ग्रोवर के खिलाफ केस लड़ रही है कंपनी

Ashneer Grover: भारत पे (Bharatpe) के पूर्व को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत पे और अश्नीर ग्रोवर के बीच चल रहे विवाद के बीच खबर ये है कि फिनटेक कंपनी BharatPe ने अपने पूर्व एमडी और को फाउंडर अशनीर ग्रोवर की सैलरी का भुगतान कर दिया है। इसके साथ ही उनकी पत्नी को भी सैलरी के तौर पर मोटी रकम मिली है।

Advertisment

कंपनी की ओर से इसकी जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग को दी गई है। जिसके मुताबिक कंपनी ने अशनीर ग्रोवर को 1 करोड़ 69 लाख रुपए, उनकी पत्नी माधुरी जैन को सैलरी के तौर पर 63 लाख रुपए दिए गए है। इसके अलावा कंपनी ने पूर्व सीईओ समीर सुहैल की भी बकाया सैलरी 2.1 करोड़ का भुगतान किया है। भारत पे के अध्यक्ष रजनीश कुमार को 21.4 लाख रुपए मिले, जबकि बोर्ड के सदस्य शाश्वत नकरानी को 29.8 लाख रुपए का भुगतान किया गया।

बता दें कि वर्तमान में फिनटेक कंपनी BharatPe 88.6 करोड़ रुपए के धन की हेराफेरी के मामले में अशनीर कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे है। FY22 में BharatPe के शीर्ष लोगों को 315 करोड़ रुपये के ESOP दिए जाने पर चिंता जताई गई थी। आरोप है कि अधिकांश ईएसओपी कंपनी के 4 प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों - जिसमें अध्यक्ष रजनीश कुमार, संस्थापक शाश्वत नाकरानी, ​​पूर्व सीईओ सुहैल समीर और जनरल काउंसिल सुमीत सिंह को आवंटित किए थे। यही वजह है कि एक केस में कंपनी ने इस तरह के कथित वित्तीय गबन के मामले में ग्रोवर और उनके परिवार से 88 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। जो फिलहाल कोर्ट में चल रहा है।

ashneer grover bharatpe shark tank india Suhail Sameer अशनीर ग्रोवर BharatPe Chairman Rajnish Kumar Fintech भारतपे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें