Advertisment

Bharatmala Project Fraud: भारतमाला फर्जीवाड़े में जांच रिपोर्ट 15 अगस्त तक अनिवार्य, नहीं तो अफसरों पर होगी कार्रवाई

Bharatmala Project Compensation Scam; छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के मुआवजा फर्जीवाड़े की जांच में देरी पर सख्ती, कमिश्नर ने 15 अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने का दिया निर्देश।

author-image
Shashank Kumar
Bharatmala Project Compensation Scam

Bharatmala Project Compensation Scam

Bharatmala Project Compensation Scam: छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग में भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) से जुड़े मुआवजा फर्जीवाड़े (Compensation Scam) की 164 शिकायतों की जांच अब निर्णायक मोड़ पर है। लंबे समय से जांच में हो रही देरी को लेकर संभागायुक्त महादेव कांवरे (Divisional Commissioner Mahadev Kanwre) ने सोमवार को अफसरों को तलब किया और साफ कहा कि 15 अगस्त तक हर हाल में जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी। दो बार समय सीमा बढ़ाने के बावजूद रिपोर्ट पूरी नहीं होने पर अब सख्त रुख अपनाया गया है।

Advertisment

जांच अफसरों पर कार्रवाई की चेतावनी

संभागायुक्त ने कहा कि यदि तय समय सीमा तक सभी शिकायतों की रिपोर्ट नहीं मिली, तो संबंधित जांच अधिकारियों (Investigating Officers) पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जांच समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज तहसील स्तर से नहीं मिल पा रहे हैं। इस पर संभागायुक्त ने सभी एसडीएम (Sub Divisional Magistrates) को निर्देश दिए कि वे बिना किसी देरी के दस्तावेज उपलब्ध कराएं। यदि लापरवाही जारी रही, तो एसडीएम पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

[caption id="attachment_872037" align="alignnone" width="1127"]cg Bharatmala Project Compensation Scam pariyojana CG Bharatmala Project Compensation Scam[/caption]

हर शिकायत की बनेगी व्यक्तिगत रिपोर्ट

अब जांच समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि वे हर एक शिकायत की व्यक्तिगत रिपोर्ट (Individual Report) तैयार करें, जिससे यह स्पष्ट हो कि किन शिकायतों में फर्जीवाड़ा (Fraud) हुआ है और किन मामलों में नहीं। साथ ही, यह भी दर्ज किया जाए कि किस शिकायत का कैसे निराकरण किया गया है। इस पारदर्शी प्रक्रिया के तहत फर्जी मुआवजा प्राप्त करने वालों की पहचान की जाएगी।

Advertisment

फर्जीवाड़े की जड़ तक पहुंचेगा प्रशासन

भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Compensation Scam) के तहत अधिग्रहण की गई जमीनों के बदले दिए गए मुआवजे में बड़े पैमाने पर अनियमितता (Irregularity) की शिकायतें सामने आई थीं। इस कारण सरकार ने चार जांच समितियों का गठन किया था। अब इन समितियों से अपेक्षा है कि वे विस्तृत जांच कर दोषियों की सूची सौंपें ताकि प्रशासनिक जवाबदेही (Administrative Accountability) तय हो सके और आम जनता का विश्वास बहाल रहे।

ये भी पढ़ें:   CG News: सीजी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना देनेपर हाईकोर्ट सख्त, शिक्षा सचिव से पूछा- अबतक क्या कार्रवाई हुई?

जनहित में सख्त प्रशासनिक निर्णय

संभागायुक्त की यह सख्ती स्पष्ट संदेश है कि छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार (Corruption) को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी। फर्जी मुआवजा पाने वालों पर कार्रवाई के साथ-साथ लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी। यह कदम जनहित में उठाया गया प्रशासनिक निर्णय है, जो भविष्य में ऐसे घोटालों पर लगाम लगाने में सहायक होगा।

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

CG News: सीजी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना देनेपर हाईकोर्ट सख्त, शिक्षा सचिव से पूछा- अबतक क्या कार्रवाई हुई ?

Chhattisgarh School News High Court

Chhattisgarh School News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील (Mid Day Meal) में बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन परोसे जाने का मामला सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। घटना बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के लच्छनपुर गांव की है, जहां 29 जुलाई को मध्यान्ह भोजन के लिए तैयार खाना आवारा कुत्तों ने जूठा कर दिया था।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
chhattisgarh news government order Divisional Commissioner Raipur anti-corruption measures Administrative action SDM action Bharatmala Compensation Scam Land Acquisition Fraud Fraud Investigation Report Compensation Probe Transparency in Governance.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें