Advertisment

PM Modi interview: भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है, हमने बहुत पराजय देखी हैः मोदी

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI से खास बातचीत की। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में क्या बोला

author-image
Bansal Desk
PM Modi interview: भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है, हमने बहुत पराजय देखी हैः मोदी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI से खास बातचीत की। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में क्या बोला

Advertisment

https://twitter.com/AHindinews/status/1491414885498236933

 पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विजयी होगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैंने सभी राज्यों में देखा है कि BJP के प्रति झुकाव है और हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे। इन सभी पांच राज्यों के लोग भाजपा को उनकी सेवा करने का मौका देंगे। अपनी पार्टी के दृष्टिकोण को दोहराते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास’ के प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे चुनाव का समय हो या न हो, भाजपा सत्ता में हो या गठबंधन में होते हुए भी लोगों के कल्याण के लिए प्रयास करती है।

पंजाब के लोगों की वीरता देखी है मैंने

पीएम मोदी ने कहा कि मैं पंजाब में बहुत रहा हूं. पंजाब से मेरा बड़ा नाता रहा है. मैंने पंजाब के लोगों की वीरता देखी है. मैं वहां अपनी पार्टी का काम करता था। उस समय वहां शाम के बाद कोई घर से निकलने से भी डरता था। मैं शायद मोगा या तरन तारण में था. एक कार्यक्रम के कारण देर हो गई। मैं और मेरे ड्राइवर दोनों निकले. दुर्भाग्य से मेरी गाड़ी खराब हो गई। धक्के भी लगाए और कोशिश भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ। पास के खेत से कुछ सरदार दौड़ते आए और उन्होंने भी हमारी मदद की। उन्होंने कहा कि बुरा न लगे तो एक बात कहूं? उन्होंने कहा कि तुम अपने ड्राइवर के साथ यहां रूक जाओ और सुबह निकल जाना। रात में उन्होंने मुझे रखा और सुबह उनका बेटा मैकेनिक को ले आया। सरदारों के भाव को जानता हूं मैं।

देश के विकास के लिए हमेशा आगे रही पार्टी

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है, जो देश के विकास के लिए हमेशा आगे रही। मैं पहला सीएम हूं जो इतने समय तक सीएम रहा। देखिए, पहले विदेशी मेहमान आते थे, वो दिल्ली तक रह जाते थे। आज मैं विदेशी मेहमानों को देश के हर राज्य में ले गया।

Advertisment

सबका साथ, सबका विकास

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’। हमनें अपने सिद्धांतों को कभी बदला नहीं है।

चुनाव के बाद दिल जीतने की कोशिश में रहते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि हम चुनाव जीतने के बाद दिल जीतने की कोशिश में रहते हैं। हम यह कोशिश करते हैं कि जीत सिर पर न चढ़ जाए। हम पराजय में भी सीखते हैं। सोचते हैं कि सामने वाले की रणनीति क्या थी, वह लोगों को गुमराह करने में कैसे सफल रहा. फिर हम आगे की रणनीति बनाते हैं. हर चुनाव से हम सीखते हैं। हमारे लिए चुनाव एक तरह से ओपन यूनिवर्सिटी है।

हमने बहुत पराजय देखे हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है।हमने बहुत पराजय देखे हैं, ज़मानत ज़ब्त होती देखी हैं। एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की ज़मानत बच गई।

Advertisment

देशहित में थे तीन कृषि कानून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जिन तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने करीब एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन किया, उन्हें केंद्र सरकार ने किसानों के फायदे के लिए लाया था और अब देशहित में वापस ले लिया गया है। एएनआई से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने यह पहले भी कहा है कि किसानों के लाभ के लिए कृषि कानून लाए गए थे, लेकिन अब देश के हित में वापस ले लिए गए हैं। मुझे नहीं लगता कि इसे अब और समझाया जाना चाहिए। भविष्य की घटनाओं से यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्यों ये कदम आवश्यक थे।

पिछली सरकारों में माफिया राज
यूपी में पिछली सरकारों में माफिया राज था। ANI से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनावों में मिली जीत को हम सिर पर चढ़ने नहीं देते।

 अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर हमला
पएम मोदी ANI से बातचीत के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का नाम लिए बिना हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘हमने पहले भी दो लड़कों का खेल देखा था। उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गढ़े (गधे)’ शब्दों का प्रयोग किया. यूपी ने उन्हें सबक सिखाया. एक बार उनके साथ ‘दो लड़के’ और एक ‘बुआ जी’ थे. फिर भी, यह उनके लिए कारगर नहीं हुआ।

Advertisment

पीएम मोदी ने कहां कि पांचों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी। भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनावों में ‘प्रो-इनकंबेंसी’ के साथ विजयी होकर उभरती है।

 चुनाव आयोग ने रखीं थी मर्यादाएं जिसका पालन किया

चुनाव घोषित होने के बाद मैं किसी राज्य का दौरा नहीं कर पाया हूं। चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखीं थी जिसका मैंने पालन किया। चुनाव का समय हो या न हो भारतीय जनता पार्टी संगठन में हो या सरकार में हो। हम हमेशा जनता जनार्धन की सेवा में लगे रहते हैं। जब सरकार में होते हैं तो अधिक तीव्रता से सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर जी जान से जुटे रहते हैं। इस चुनाव में भी मैं सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी की लहर और वह भारी बहुमत से जीतेगी।

Interview narendra modi interview interview modi live modi interview modi ani interview modi biggest interview modi interview modi interview 2022 modi interview live modi interview on ani modi interview on election narendra modi interview with smita prakash pm modi ani interview pm modi exclusive interview pm modi interview pm modi interview election 2022 pm modi interview on election 2022 pm modi live interview pm modie super exclusive interview pm narendra modi interview
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें