Advertisment

BJP Candidate List 2024: J&K चुनाव के लिए BJP ने जारी की नई लिस्ट, पहले चरण के लिए 15 प्रत्याशियों का ऐलान; इसलिए हुआ बदलाव

BJP Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

author-image
aman sharma
BJP Candidate List 2024

Bharatiya Janata Party has released the first list of 44 candidates for the Jammu and Kashmir Assembly elections Hindi News

BJP Candidate List 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार दोपहर तक दोबारा प्रत्याशियों की संशोधित लिस्ट को जारी कर दिया है। पहले चरण के तहते इस लिस्ट में सिर्फ 15 उम्मीदवारों की घोषणा की गई हैं।

Advertisment

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने करीब 10 बजे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी किया गया था, लेकिन बाद में इस सूची को वापस ले लिया गया था। अब भाजपा ने फिर एक नई सूची को जारी किया है। हालांकि, भाजपा की पहली सूची में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है।

https://twitter.com/ANI/status/1827966920211026038

इसको लेकर खास सूत्रों को कहना है कि पहले जारी की गई सूची में कई दिग्गज नेताओं का नाम नहीं होने से वह नाखुश थे। यहीं कारण है कि भाजपा को नए सिरे से दूसरी सूची को जारी करना पड़ा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होना है। मतदान के बाद 4 अक्तूबर को मतों की गणना की जाएगी।

पूर्व डिप्टी सीएम को नहीं मिला स्थान

भारतीय जनता पार्टी की इस लिस्ट ने सभी को हैरान किया है। इस पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया है। निर्मल सिंह ने 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। हालांकि, यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि दूसरी सूची में कविंद्र गुप्ता का नाम शामिल किया जा सकता है।

Advertisment

इस लिस्ट में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना के नाम का भी ऐलान नहीं किया गया है। विधानसभा में शानदार जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को नागोट से टिकट दिया है। बता दें कि देवेंद्र राणा नेशनल कांन्फ्रेंस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।

दो कश्मीरी पंडितों को दिया टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर घाटी की दो सीटों पर कश्मीरी पंडित को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को प्रत्याशी बनाया गया है।

कश्मीर में पीएम भरेंगे हुंकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर में एक से दो रैली आयोजित की जाएगी। जबकि जम्मू में पीएम 8 से 10 रैलियों में शामिल होंगे। बता दें कि जम्मू और कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इसके लिए हाल ही में चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा है।

Advertisment

पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सिंतबर और तीसरा चरण 1 अक्तूबर को होगा। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में करवाए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के परिणाम 4 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे तरण में 40 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी भी मैदान में

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रण में आम आदमी पार्टी ने भी अपने कदम रख दिए हैं। हाल ही में आप नेता ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी, अब रविवार 25 अगस्त को उन्होंने 7 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट जारी भी कर दी है। आप ने पुलवामा में फायज अहमद सोफी को मैदान में उतारा है, तो वहीं राजपोरा से मुद्दसिर हसन उम्मीदवार हैं।

देवसर से आप ने जीत का जिम्मा शेक फिदा हुसैन को सौंपा है। वहीं, दोरू से मोहसिन शफकत मीर, डोडा से मेहराज दीन मलिक, डोडा वेस्ट से यासिर शफी मट्टो, बनिहाल से मुदस्सिर अजमत मीर को टिकट दिया है। अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट में किन-किन उम्मीदवारों को जम्मू-कश्मीर में झाडू चलाने का जिम्मा सौंपते हैं।

Advertisment
पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़,पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल.

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

कंगन (ST), गांदरबल ,हजरतबल ,खानयार ,हब्बाकदल ,लाल चौक ,चन्नपोरा ,जदीबल ,ईदगाह ,सेंट्रल शाल्टेंग ,बडगाम ,बीरवाह ,खानसाहिब ,चरार,ए,शरीफ ,चदूरा ,गुलाबगढ़ (ST) ,रियासी ,श्री माता वैष्णो देवी ,कालाकोट,सुंदरबनी ,नौशेरा ,राजौरी (ST) ,बुद्धल (एसटी) ,थन्नामंडी (ST) ,सुरनकोट (ST) ,पुंछ हवेली ,मेंढर (ST) .

तीसरे चरण में इन सीटों पर मतदान

करनाह ,त्रेहगाम ,कुपवाड़ा ,लोलाब ,हंदवाड़ा ,लंगेट ,सोपोर ,रफियाबाद ,उरी ,बारामूला ,गुलमर्ग ,वागूरा,क्रीरी ,पट्टन ,सोनावारी ,बांदीपोरा ,गुरेज (ST) ,उधमपुर पश्चिम ,उधमपुर पूर्व ,चेनानी ,रामनगर (SC) ,बनी ,बिलावर ,बसोहली ,जसरोटा ,कठुआ (SC) ,हीरानगर ,रामगढ़ (SC) ,सांबा ,विजयपुर ,बिश्नाह (SC) ,सुचेतगढ़ (एससी) ,आर.एस. पुरा, जम्मू दक्षिण ,बाहु ,जम्मू पूर्व ,नगरोटा ,जम्मू पश्चिम.

ये भी पढ़ें- Oil Prices Increase: इजरायल-हिजबुल्लाह की वॉर के बीच बढ़े कच्चे तेल के दाम, दुनिया में मची खलबली; अमेरिका ने भी खेला दांव

ये भी पढ़ें- Kolkata Rape Murder Case: आरोपी संजय रॉय ने मारी पलटी, CBI के सामने बदला बयान; कहा- मैं निर्दोष हूं

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें