
Bharat Taxi: भारत जल्द ही अपनी पहली सरकारी सहकारी टैक्सी सेवा (Cooperative Taxi Service) ‘भारत टैक्सी (Bharat Taxi)’ शुरू करने जा रहा है। यह पहल देश में राइड-हेलिंग क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। अब तक यह क्षेत्र निजी कंपनियों जैसे ओला (Ola) और उबर (Uber) के नियंत्रण में था, लेकिन अब ड्राइवर खुद इस सेवा के सह-मालिक बनेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/AVlF47X0-ezgif.com-optimize-3-300x181.gif)
नवंबर में दिल्ली से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
भारत टैक्सी (Bharat Taxi) का पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) नवंबर 2025 में दिल्ली (Delhi) से शुरू होगा। शुरुआत में करीब 650 ड्राइवर (Drivers) इस योजना से जुड़ेंगे। दिसंबर तक इसे देश के अन्य राज्यों में भी विस्तार दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, लॉन्च के समय तक लगभग 5,000 ड्राइवर और महिला सारथी (Women Drivers) इस प्लेटफॉर्म से जुड़ जाएंगी। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक अहम कदम होगा।
यह भी पढ़ें: Gold Price Today 24 October: सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?
सहकारी मॉडल से मिलेगा ड्राइवरों को पूरा लाभ
यह टैक्सी सेवा सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (National e-Governance Division – NeGD) के सहयोग से तैयार की गई है। इसमें ड्राइवरों को राइड से होने वाली 100% कमाई (100% Earnings) मिलेगी, जबकि कमीशन (Commission) पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। ड्राइवर इस सेवा के सह-मालिक (Co-Owners) होंगे और मुनाफा सीधे उन्हें मिलेगा। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
भारत की विज्ञापन दुनिया के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन: ‘फेविकोल’ से ‘अब की बार मोदी सरकार’ तक याद रहेंगे आइकॉनिक कैंपेन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Untitleddesign1-ezgif.com-optiwebp.webp)
भारतीय विज्ञापन इंडस्ट्री (Indian Advertising Industry) के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक पीयूष पांडे (Piyush Pandey) का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही विज्ञापन, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें