/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bharat-Rice-Yojana-Scam-Update.webp)
Bharat Rice Yojana Scam Update: पंजाब के जालंधर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 'भारत राइस योजना' के नाम पर हुए एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का खुलासा किया है। यह कार्रवाई 23 मई को पंजाब और हरियाणा के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करके की गई। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत की गई थी।
Bharat Rice Yojana Scam Update ED Raid: ईडी के हाथ लगे करोड़ों रुपए और सोना
इस दौरान ईडी ने करीब ₹2.02 करोड़ नकद, ₹1.12 करोड़ कीमत का सोना, कई मोबाइल-लैपटॉप समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़, आपत्तिजनक दस्तावेज़ और व्यापार से जुड़े कई रिकॉर्ड जब्त किए हैं। ये सब कुछ दिखाता है कि इस योजना के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया।
गरीबों के हक का अनाज बेच डाला
दरअसल, ‘भारत राइस योजना’ गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ते दाम पर साफ और पैक्ड चावल देने के लिए शुरू की गई थी। लेकिन जिन मिल मालिकों को ये चावल बांटने की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्होंने इसे खुले बाजार में महंगे दाम पर बेच दिया। इससे न सिर्फ सरकार की योजना का गलत इस्तेमाल हुआ, बल्कि गरीबों का हक भी मारा गया।
एफआईआर में कई मिल मालिक नामजद
ईडी की कार्रवाई पंजाब पुलिस की FIR पर आधारित थी, जिसमें शिव शक्ति राइस मिल के मालिक गोपाल गोयल, जय जिनेन्द्र राइस मिल, और हरीश कुमार बंसल समेत कई लोगों पर केस दर्ज है। आरोप है कि इन लोगों ने सब्सिडी वाले चावल को काले बाज़ार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया।
अब जांच का दायरा और बढ़ेगा
ईडी अब इस मामले में जब्त किए गए डिजिटल दस्तावेज़ों और पैसों की लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है। जल्दी ही मुख्य आरोपियों को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है और उनकी संपत्तियां भी जब्त की जा सकती हैं। खबर है कि यह मामला सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले वक्त में अन्य राज्यों तक भी इसकी जांच फैल सकती है।
सरकार की योजना को लगा बड़ा झटका
ये पूरा मामला दिखाता है कि किस तरह से कुछ लोग सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर गरीबों का हक छीनते हैं और अपने लिए करोड़ों का मुनाफा बनाते हैं। अब देखना ये होगा कि ईडी की जांच आगे क्या मोड़ लेती है और कितने और लोग इस मामले में फंसते हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gold Price Today: आज भारत में सोने के भाव में एक बार फिर देखी गई तेजी, 24 कैरेट की कीमत 95,471 रुपए प्रति 10 ग्राम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/EWgStPPJ-Gold-Price-Today.webp)
Gold Price Today: 26 मई 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद अब दामों में उछाल आया है। सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 95,471 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें