Atal Bihari Vajpayee Statue Insult: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत अवेली के अटल चौक में लगी भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जूतों की माला पहना दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। सुबह होते ही लोगों की भीड़ अटल चौक पर जुट गई और मामले की सूचना जालबांधा पुलिस को दी गई।
सुबह का दृश्य देख दंग रह गए ग्रामीण
गांव के हृदयस्थल कहे जाने वाले अटल चौक पर जब ग्रामीणों ने सुबह प्रतिमा (Atal Bihari Vajpayee Statue Insult) को देखा तो वे स्तब्ध रह गए। पुलिस को सूचना मिलते ही ग्राम कोतवाल की मदद से माला को हटाया गया, और तत्काल घटना की जांच शुरू कर दी गई। ग्रामीणों ने दावा किया है कि घटना रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच की है, क्योंकि कबड्डी प्रतियोगिता के बाद सभी ग्रामीण अपने घर लौट चुके थे और तभी अंधेरा फैल गया था।
ग्रामीणों को साजिश की आशंका
ग्रामीणों के अनुसार, घटना के वक्त अटल चौक की सभी लाइटें अचानक बंद हो गई थीं, जबकि बिजली विभाग का कहना है कि उन्होंने सप्लाई बंद नहीं की थी। इससे यह संदेह और गहरा गया है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर लाइट बंद कर अंधेरे का फायदा उठाया और प्रतिमा को अपमानित किया।
भाजपा नेता ने दी चेतावनी
ग्राम पंचायत अवेली के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता डोरेलाल साहू ने इस घटना (Atal Bihari Vajpayee Statue Insult) को गांव की अस्मिता पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दे दी है और यदि दोषियों को जल्द गिरफ़्तार नहीं किया गया तो गांव के लोग भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश के आसार
तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस जांच में जुटी , ग्रामीणों में गहरा रोष
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। ग्रामीण बेहद आहत हैं कि जिस महान नेता ने देश को नई दिशा दी, उसकी प्रतिमा को भी कुछ शरारती तत्वों ने नहीं बख्शा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।