Advertisment

Atal Ji Statue: भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अपमान, खैरागढ़ में असामाजिक तत्वों ने पहनाई जूतों की माला

Atal Bihari Vajpayee Statue Insult Khairagarh News: खैरागढ़ के अवेली गांव में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाई गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, भाजपा नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी। पुलिस जांच में जुटी।

author-image
Shashank Kumar
Atal Bihari Vajpayee Statue Insult

Atal Bihari Vajpayee Statue Insult

Atal Bihari Vajpayee Statue Insult: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत अवेली के अटल चौक में लगी भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जूतों की माला पहना दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। सुबह होते ही लोगों की भीड़ अटल चौक पर जुट गई और मामले की सूचना जालबांधा पुलिस को दी गई।

Advertisment

[caption id="attachment_833100" align="alignnone" width="1047"]Atal Bihari Vajpayee Statue Insult Atal Bihari Vajpayee Statue Insult[/caption]

सुबह का दृश्य देख दंग रह गए ग्रामीण

गांव के हृदयस्थल कहे जाने वाले अटल चौक पर जब ग्रामीणों ने सुबह प्रतिमा (Atal Bihari Vajpayee Statue Insult) को देखा तो वे स्तब्ध रह गए। पुलिस को सूचना मिलते ही ग्राम कोतवाल की मदद से माला को हटाया गया, और तत्काल घटना की जांच शुरू कर दी गई। ग्रामीणों ने दावा किया है कि घटना रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच की है, क्योंकि कबड्डी प्रतियोगिता के बाद सभी ग्रामीण अपने घर लौट चुके थे और तभी अंधेरा फैल गया था।

[caption id="attachment_833104" align="alignnone" width="1035"]Bharat-Ratna Atal Bihari Vajpayee Statue Insult Garland of Shoes placed असामाजिक तत्वों ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाई[/caption]

Advertisment

ग्रामीणों को साजिश की आशंका

ग्रामीणों के अनुसार, घटना के वक्त अटल चौक की सभी लाइटें अचानक बंद हो गई थीं, जबकि बिजली विभाग का कहना है कि उन्होंने सप्लाई बंद नहीं की थी। इससे यह संदेह और गहरा गया है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर लाइट बंद कर अंधेरे का फायदा उठाया और प्रतिमा को अपमानित किया।

भाजपा नेता ने दी चेतावनी

ग्राम पंचायत अवेली के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता डोरेलाल साहू ने इस घटना (Atal Bihari Vajpayee Statue Insult) को गांव की अस्मिता पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दे दी है और यदि दोषियों को जल्द गिरफ़्तार नहीं किया गया तो गांव के लोग भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश के आसार

Advertisment

तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस जांच में जुटी , ग्रामीणों में गहरा रोष

घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। ग्रामीण बेहद आहत हैं कि जिस महान नेता ने देश को नई दिशा दी, उसकी प्रतिमा को भी कुछ शरारती तत्वों ने नहीं बख्शा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Transfer Policy:आज से कर्मचारी कर सकेंगे ट्रांसफर के लिए आवेदन, एक ही जगह हो सकेगी पति-पत्नी की पोस्टिंग, जानें अपडेट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment
Chhattisgarh Crime News Khairagarh News Atal Bihari Vajpayee Statue Controversy Garland of Shoes BJP Movement CG Atal Chowk Insult Khairagarh Atal Statue Aveli Statue Insult Atal Bihari Vajpayee Statue Insult Atal Ji Statue Insult
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें