भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल में भारत माता का मंदिर Bharat Mata Mandir In MP वीर भूमि के रूप में बनाया जाएगा। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन-वृत्त प्रदर्शित होंगे और प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। इससे आने वाली पीढ़ी को आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों के बलिदान से अवगत कराने में सहायता मिलेगी। इसी भाव से भोपाल में शौर्य स्मारक का निर्माण किया गया है।
सेनानियों पर पुस्तकों का प्रकाशन भी किया जाएगा
देशभक्ति की ज्योति को लगातार जलाए रखने की आवश्यकता है। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के इस वर्ष में स्वतंत्रता संग्राम पर केन्द्रित कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों पर पुस्तकों का प्रकाशन भी किया जाएगा।
स्मारक बनाने के संबंध में भी कार्य जारी
हमारा प्रयास यह है कि देशभक्ति का इतिहास अगली पीढ़ी के सामने आए। प्रदेश में टंट्या भील, भीमा नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, महारानी लक्ष्मी बाई की स्मृति में स्मारक बनाने के संबंध में भी कार्य जारी है।
सुभद्रा कुमारी चौहान की जयंती पर हुआ कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चौहान आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज रवीन्द्र भवन में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा हिन्दी की सुप्रसिद्ध कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान की जयंती 16 अगस्त को आयोजित स्मरण-सुभद्रा कुमारी चौहान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कविताओं की संगीतिक प्रस्तुति दी
मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “आजादी बनाम फांसी अथवा कालापानी” का विमोचन किया। स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुरेन्द्र वानखेड़े एवं दल द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान पर केन्द्रित कविताओं की संगीतिक प्रस्तुति दी गई।
देश के लिए जीने वाले नागरिक तैयार करना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें केवल अपने लिए नहीं देश के लिए जीने वाले नागरिकों को तैयार करना है। देश के लिए जीने का अर्थ यह है कि हम जो भी कार्य कर रहे हैं वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से करें। इसके साथ ही प्रत्येक प्रदेशवासी वृक्षारोपण, बेटियों के कल्याण, नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान जैसी किसी एक गतिविधि से स्वयं को अवश्य जोड़े।