Advertisment

Non Veg Prasad In Hindu Temple: भारत के ऐसे अनोखे मंदिर जहां प्रसाद में मिलता है नॉनवेज

Non Veg Prasad In Hindu Temple: भारत में ज्यादातर मंदिरों में प्रसाद के तौर पर फल, मिठाई या शुद्ध शाकाहारी भोजन ही चढ़ाया जाता है। वहीं, देश में कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहां प्रसाद में Non Veg चढ़ाया जाता है। जानिए इन मंदिरों की धार्मिक परंपराओं की अनूठी कहानी bharat-ke-aise-mandir-jahan-prasad-mein-milta-hai-non-veg- Prasad In Hindu Temple-hindi-Kamakhya Devi Temple- Assam-news-azx

author-image
Ashi sharma
Indore DJ New Rule: बोर्ड परीक्षाओं के चलते इंदौर कलेक्टर का बड़ा आदेश, इतने बजे के बाद नहीं बजा पाएंगे DJ

Non Veg Prasad In Hindu Temple

Non Veg Prasad In Hindu Temple: भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है- यहां भाषा, वेश-भूषा, संस्कृति और आस्था के साथ-साथ पूजा-पद्धतियों में भी अद्भुत विविधता देखने को मिलती है। जहां ज्यादातर मंदिरों में प्रसाद के तौर पर फल, मिठाई या शुद्ध शाकाहारी भोजन ही चढ़ाया जाता है।

Advertisment

वहीं, देश में कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहां प्रसाद में Non Veg चढ़ाया जाता है। ये परंपराएं सदियों पुरानी हैं और क्षेत्रीय मान्यताओं के अनुसार इनका विशेष महत्व है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में जहां Non Veg प्रसाद चढ़ाया और बांटा जाता है।

कामाख्या देवी मंदिर, असम

publive-image

गुवाहाटी में स्थित यह मंदिर भारत के सबसे शक्तिशाली शक्तिपीठों में से एक है। यहां मासिक धर्म (अंबुबाची मेला) के दौरान देवी को विशेष प्रसाद चढ़ाया जाता है, जिसमें मछली, बकरे का मांस, चावल और शराब शामिल है। इस अनुष्ठान को शक्ति और प्रजनन क्षमता का प्रतीक माना जाता है।

विमला देवी मंदिर, पुरी (ओडिशा)

publive-image

पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थित यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है। खास तौर पर दुर्गा पूजा के दौरान देवी को बकरे का मांस चढ़ाया जाता है और फिर इसे "बिमला परुसा" नामक Non Veg प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा जाता है।

Advertisment

मुनियांडी स्वामी मंदिर, तमिलनाडु

publive-image

मदुरै के पास वडक्कमपट्टी गांव में स्थित इस मंदिर में भगवान मुनियांडी विराजमान हैं। माना जाता है कि उन्हें बिरयानी बहुत पसंद है। हर साल वार्षिक उत्सव पर यहां हजारों किलो मटन बिरयानी बनाई जाती है, जो श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में बांटी जाती है।

यह भी पढ़ें- Indore-Raipur IndiGo Flight: रायपुर जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक झटके लगने से यात्रियों में दहशत

तारकुल्हा देवी मंदिर, उत्तर प्रदेश

publive-image

गोरखपुर के इस प्रसिद्ध मंदिर में चैत्र नवरात्रि के दौरान भक्त बकरे की बलि देते हैं। बाद में, मटन पकाकर देवी को चढ़ाया जाता है और फिर प्रसाद के रूप में भक्तों में बांटा जाता है।

Advertisment

कालीघाट मंदिर, कोलकाता

publive-image

पश्चिम बंगाल के 51 शक्तिपीठों में से एक यह मंदिर अपनी बलि प्रथा के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां पशुओं की बलि दी जाती है और मांस पकाकर देवी को चढ़ाया जाता है। हालांकि, भक्तों को केवल प्रतीकात्मक प्रसाद ही दिया जाता है।

दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता

publive-image

यहां भी विशेष अवसरों पर देवी को मछली का भोग लगाया जाता है। बंगाली संस्कृति में मछली को शुभ माना जाता है और यह परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है।

पारस्सिनिक कड़ावु मंदिर, केरल

publive-image

भगवान मुथप्पन को समर्पित यह मंदिर केरल के कन्नूर जिले में स्थित है। यहां भगवान को भोग के रूप में मछली और ताड़ी (देशी शराब) चढ़ाई जाती है। यह मंदिर हिंदू धर्म और लोक मान्यताओं का अनूठा मिश्रण है।

Advertisment

तारापीठ मंदिर, पश्चिम बंगाल

publive-image

यह शक्तिपीठ तांत्रिक साधनाओं के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है। यहां विशेष अवसरों पर देवी तारा को मटन, मछली और मदिरा का भोग लगाया जाता है। यह परंपरा तांत्रिक साधनाओं से जुड़ी है।

यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: धनु वाले काम के बोझ से रहेंगे परेशान, मकर को आर्थिक लाभ के योग, कुंभ मीन का दैनिक राशिफल

Meat offering temples India non-veg Prasad tradition temples with meat and fish Muniswar temple Tamil Nadu Vimala temple Orissa Kamakhya temple Assam meat offering Parsinik temple Kerala toddy Tarkulha Devi meat offering Kalighat goat sacrifice tradition Tarapith temple sacrifice and liquor temples with non-veg Prasad unique temples of India temples offering meat to God non-vegetarian Prasad मांसाहार प्रसाद मंदिर भारत मांसाहारी प्रसाद परंपरा मांस और मछली वाले मंदिर मुनिस्वर मंदिर तमिलनाडु विमला मंदिर उड़ीसा कामाख्या मंदिर असम मांसाहार प्रसाद पारसिनिक मंदिर केरल ताड़ी तरकुलहा देवी मांसाहार प्रसाद कालीघाट बकरा बलि परंपरा तारापीठ मंदिर बलि और मदिरा मांसाहारी प्रसाद वाले मंदिर भारत के अनोखे मंदिर भगवान को मांसाहार चढ़ाने वाले मंदिर मांसाहारी प्रसाद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें