Advertisment

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर खुर्शीद की दो टूक बोले नहीं रुकेगी यात्रा

author-image
Bansal News
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर खुर्शीद की दो टूक बोले नहीं रुकेगी यात्रा

लखनऊ। कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर 'भारत जोड़ो यात्रा' रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पत्र लिखे जाने के बीच यात्रा की समन्वय समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने बृहस्पतिवार को कहा कि यात्रा नहीं रोकी जाएगी। खुर्शीद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा 'कांग्रेस अपनी यात्रा में कोविड से बचाव संबंधी तमाम सावधानियों का पालन हर हाल में करेगी लेकिन यात्रा नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी।'

Advertisment

खुर्शीद से पूछा गया था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने राहुल को पत्र लिखकर यात्रा रोकने को कहा है, तो क्या यात्रा कार्यक्रम पर इसका असर पड़ेगा? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पार्टी और व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। कांग्रेस की इस यात्रा से सरकार डर गई है इसीलिए तरह-तरह की आदेश और पत्र जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आगामी तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी। उसके बाद वह बागपत और शामली होते हुए हरियाणा में दाखिल हो जाएगी।

rahul gandhi Congress कांग्रेस राहुल गांधी covid 19 Health Minister corona cases in india भारत में कोरोना के मामले स्वास्थ्य मंत्री mansukh mandaviya Jairam Ramesh मनसुख मांडविया salman khurshid Bharat Jodo Yatra bharat jodo yatra news भारत जोड़ो यात्रा जयराम रमेश कोविड-१९ भारत जोड़ो यात्रा न्यूज सलमान खुर्शीद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें