/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/HGIHIGTJHNJNHNHJNY.jpg)
Bharat Jodo Yatra: जब से देश में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है तभी से भाजपा इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधती रहती है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया था कि वो भारत जोड़ो यात्रा से केवल अपनी पार्टी का प्रचार कर रही है। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने भी पलटकर जवाब दिया था। अब एक बार फिर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मल्लू रवि ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में एक बार संविधान और लोकतंत्र की वापस लाएगी।
क्या कहा कांग्रेस नेता ने
बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मल्लू रवि ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में एक बार फिर संविधान और लोकतंत्र की वापस लाएगी। जो दोनों चीजें इस वक्त केंद्र की मोदी सरकार और तेलंगाना की टीआरआस(TRS) सरकार में खतरे में है। मल्लू रवि ने कहा, "अभिव्यक्ति की आजादी और सरकार से सवाल करने की आजादी नहीं है। राहुल गांधी ने संसद में इस मुद्दे को उठाया, क्योंकि केंद्र सरकार और टीआरएस सरकार के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है, इसलिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ी यात्रा शुरू की।"
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी की यात्रा तमिलनाडु, केरल में पूरी हुई और अब कर्नाटक में प्रवेश किया और 23 सुबह वह कृष्णा ब्रिज पर तेलंगाना में प्रवेश करेंगे। दो दिन के ब्रेक के बाद वह फिर से 26 अक्टूबर से यात्रा शुरू करेंगे।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें