/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-congress-3.jpg)
भोपाल: मप्र (Madhya Pradesh) में भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) की तैयारी पूरी हो गई है। यात्रा को लेकर कांग्रेस (congress) ने नेताओं को दी जिम्मेदारी बरहानपुर से लेकर खंडवा, खरगोन में अरुण यादव प्रभारी समन्वय का काम संभालेंगे। जिसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ(Pcc chief Kamal Nath) ने शुक्रवार को अपने निवास पर बैठक ली और यात्रा संबंधित जिम्मेदारियों का बंटवारा किया। पूर्व सीएम ने यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को दी है। वही भोजन की व्यवस्था विधायक संजय शुक्ला करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी कार्यव्यस्था आवंटन आदेश के मुताबिक सुरेश पचौरी को योजना एवं समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सुरक्षा और पुलिस समन्वय डॉ गोविंद सिंह करेंगे। स्वागत कार्यक्रम के अलावा बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में यात्रा का समन्वय अरुण यादव को बनाया गया है।जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को उप-यात्रा का समन्वयक बनाया गया है।
https://twitter.com/INCMP/status/1588447315240833025
इसके साथ ही महू में कार्यक्रम की जिम्मेदारी विधायक जीतू पटवारी को सौंपी गई है। इसके साथ ही महाकाल की नगरी उज्जैन में कार्यक्रम की जिम्मेदारी शोभा ओझा और सज्जन सिंह वर्मा को दी गई है। साथ ही परिवहन व्यवस्था निलय डागा और सुभाष सोजतिया करेंगे।
इसके अलावा आवास व्यवस्था की कमान विधायक रवि जोशी को संभालना है। नागरिक, सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों से समन्वय बिठाने का काम संदीप दीक्षित को दिया गया है। वहीं इस दौरान ओंकारेश्वरे दर्शन एवं नर्मदा आरती कार्यक्रम की जिम्मेदारी राजनारायण सिंह और रवि जोशी को दी गई है। जबकि शहीद टंट्याटंट्या मामा जन्मस्थली कार्यक्रम की जिम्मेदारी झूमा सोलंकी और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को सौंपी गई है। बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहें। इसी कड़ी में राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा 20 नवंबर को बुरहानपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें