रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ऐसे 100 नेताओं की लिस्ट बना रही है। लिस्ट में जिन नेताओं का नाम है वे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर और उज्जैन पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में मंत्री और विधायक समेत संगठन के प्रमुख पदाधिकारी होंगे। इस संबंध में पीसीसी प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा छत्तीसगढ़ से नहीं गुजर रही है, इसलिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश में यात्रा में शामिल होंगे।
प्रतिनिधि मंडल पहुंचा हैदराबाद
इधर मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के आने से पहले कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल हैदराबाद पहुंच चुका है। यहां दल ने टीम से की चर्चा। जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा 20 को बुरहानपुर में प्रवेश करेगी। वहीं बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा के 56 दिन हो चुके हैं। जिसके तहत हैदराबाद में ध्वज वंदन कार्यक्रम में MP के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह और मीडिया प्रभारी सांसद पूर्व मंत्री जयराम रमेश जी और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में फिल्म एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी राहुल गांधी के साथ 10 किलोमीटर की यात्रा की है। पूजा भट्ट फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं।