Advertisment

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे फारूक अब्दुल्ला, मंगलवार को दी जानकारी

author-image
Bansal News
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे फारूक अब्दुल्ला, मंगलवार को दी जानकारी

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हा जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस की इस यात्रा में शामिल होंगे। इसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को दी है।

Advertisment

बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर उसमें शामिल होंगे। अब्दुल्ला ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना समय की मांग है।

अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा , “जब वह लखनपुर पहुंचेंगे, जहां से जम्मू-कश्मीर शुरू होता है, तो मैं वहां जाऊंगा और राहुल गांधी के साथ चलूंगा। हम इस देश की एकता और अखंडता के लिए साथ चलेंगे।”उन्होंने कहा कि एकजुट रहना समय की मांग है। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फिलहाल संसदीय समिति की बैठक के लिए नई दिल्ली में ही हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं। यात्रा में विपक्षी पार्टियों के कई नेता उनका साथ दे रहे है। जहां पिछले दिनों ही महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा पहुंची थी, तब शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की थी। वहीं अब कांग्रेस की यह यात्रा मध्यप्रदेश में एंट्री करने वाली है। वहीं जम्मू कश्मीर में यात्रा पहुंचने से पहले फारूक अब्दुल्ला का समर्थन कई मायनों में महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में देखना होगा कि सभी विपक्षी नेताओं का समर्थन कांग्रेस को 2024 लोकसभा चुनाव में कितना मदद करता है।

Advertisment
farooq abdullah congress bharat jodo yatra भारत जोड़ो यात्रा congress jammu nc leader farooq abdullah फारूक अब्दुल्ला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें