Advertisment

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पहुंची महाराष्ट्र, आदित्य ठाकरे हो सकते हैं शामिल

author-image
Bansal News
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पहुंची महाराष्ट्र, आदित्य ठाकरे हो सकते हैं शामिल

Mumbai:  कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र पहुंच चुकी है। इसी बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है कि पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हो सकते हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली 'शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे' के एक नेता ने यह जानकारी दी।

Advertisment

बता दें कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज सोमवार रात को महाराष्ट्र में प्रवेश कर गई है। वहीं शिवसेना नेता और विधान परिषद सदस्य सचिन अहीर ने संवाददाताओं से कहा कि आदित्य ठाकरे मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस की यह यात्रा भी इसी क्षेत्र से होकर गुजरेगी। उन्होंने आगे कहा, ‘‘आदित्य ठाकरे के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। संयोग से, इस समय आदित्य ठाकरे मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा भी कर रहे हैं। और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कांग्रेस की यात्रा आदित्य ठाकरे के कार्यक्रम से मेल खा सकती है।’’ शिवसेना नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के पीछे का विचार सभी को एक साथ लाना है और जाने-अनजाने समाज के हर वर्ग के लोग इसका समर्थन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी और महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने पर इसमें शामिल होने के लिए निमंत्रित किया था। पवार ने पहले कहा था कि वह यात्रा में शामिल होंगे। हालांकि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि पवार का इसमें भाग लेना उनकी सेहत पर निर्भर करेगा। पवार (81) को हाल में बुखार आने और अन्य सेहत संबंधी समस्याओं के बाद मुंबई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बीजेपी ने साधा निशाना 

भारतीय जनता पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने चुटकी लेते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे जैसे लोग कांग्रेस की यात्रा में शामिल हो सकते हैं लेकिन वे अपने मंत्रियों और विधायकों को नहीं बचा सकते।

Advertisment
rahul gandhi Uddhav Thackeray aditya thackeray Bharat Jodo Yatra Sachin ahir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें