Advertisment

Ramlala Pran-Pratishtha: 22 जनवरी को राहुल गांधी वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान जाएंगे, जयराम रमेश ने कहा- कार्यक्रम पहले से तय

Ramlala Pran-Pratishtha: 22 जनवरी को राहुल गांधी वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान जाएंगे, जयराम रमेश ने कहा- कार्यक्रम पहले से तय

author-image
Agnesh Parashar
Ramlala Pran-Pratishtha: 22 जनवरी को राहुल गांधी वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान जाएंगे, जयराम रमेश ने कहा- कार्यक्रम पहले से तय

विश्वनाथ। Ramlala Pran-Pratishtha: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बोर्दोवा थान का दौरा करने से बचने की असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के परामर्श पर कांग्रेस ने रविवार को जोर देकर कहा कि गांधी की यात्रा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।

Advertisment

महासचिव जयराम रमेश ने दी जानकारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गांधी अपनी पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार असम के नागांव जिले में बोर्दोवा थान का दौरा करेंगे। उन्होंने आग्रह किया कि 'इस पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए'।

गांधी मणिपुर से मुंबई तक 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का नेतृत्व कर रहे हैं और यह यात्रा 18 जनवरी को असम पहुंची थी और यह 25 जनवरी तक प्रदेश में रहेगी।

संबंधित खबर: A-to-Z of Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक संपूर्ण ‘अयोध्या कांड’

Advertisment

यात्रा का मार्ग पहले से तय

कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा रविवार को नागांव पहुंचेगी और रात में वहीं रुकेगी तथा अगली सुबह वहां से आगे के लिये प्रस्थान करेगी। गांधी के साथ यात्रा में शामिल रमेश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यात्रा का मार्ग 3-4 सप्ताह पहले तय किया गया था और कार्यक्रम के अनुसार, हम 22 जनवरी को नागांव में होंगे।’’ उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि यह जरूरी है कि हम बोर्दोवा थान का दौरा करें, क्योंकि हम नागांव से गुजर रहे हैं।

मेघालय से पहले जाएंगें मोरीगांव

यह महान समाज सुधारक श्रीमंत शंकरदेव का जन्मस्थान है, जिनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए था। इस पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए।'

उन्होंने बताया कि गांधी सोमवार सुबह थान का दौरा करेंगे और उसके बाद दिन में आगे की यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह पड़ोसी मेघालय में प्रवेश करने से पहले मोरीगांव जिले से गुजरेंगे।

Advertisment

मेघालय की रहेगी छोटी यात्रा

यह यात्रा पड़ोसी राज्य मेघालय की एक छोटी यात्रा के बाद असम लौट आएगी। शर्मा ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी को 22 जनवरी को बोर्दोवा थान जाने से बचना चाहिए, क्योंकि भगवान राम और राज्य में एक प्रतीक के रूप में प्रतिष्ठित मध्ययुगीन वैष्णव संत के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं हो सकती है।

संवेदनशील मार्गों पर तैनात रहेंगे कमांडो

उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को यात्रा के दौरान अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के संवेदनशील मार्गों पर कमांडो तैनात किये जायेंगे। उन्होंने कहा, 'हम राहुल गांधी से अनुरोध करेंगे कि वह सोमवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान बोर्दोवा थान न जाएं, क्योंकि इससे असम की गलत छवि बनेगी।

' रमेश ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि गांधी 22 जनवरी को वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान जाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम के ननिहाल में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित भव्य कार्यक्रम

Sukma Naxalites News: सुकमा में CRPF के जवानों ने नक्सली कैंप किया तबाह

MP BJP News: राममय हुआ BJP ऑफिस, 108 दिव्यांग ‘ब्रेल लिपि’ में कर रहे अखंड रामायण का पाठ

IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेगा ये ऑल-राउंडर

Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा अरुणाचल प्रदेश से आज असम लौटेगी, बोले राहुल, भाजपा देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटना चाहती है

assam news असम न्यूज़ Bharat Jodo Yatra 2 Ramlala Pran Pratishtha Rahul Gandhi's journey Vaishnav Saint Sankardev भारत जोड़ो यात्रा 2 रामलला प्राण-प्रतिष्ठा राहुल गांधी की यात्रा वैष्णव संत शंकरदेव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें