हाइलाइट्स
-
कोरबा के सीतामढ़ी से यात्रा की होगी शुरुआत।
-
ट्रांसपोर्ट नगर में मूर्ति अनावरण और जनसभा।
-
कटघोरा में आम लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे राहुल।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) कोरबा पहुंच गई है. राहुल की न्याय यात्रा कोरबा से सूरजपुर जाएगी. कोरबा के सीतामढ़ी से यात्रा की शुरुआत होगी. ट्रांसपोर्ट नगर में मूर्ति अनावरण और जनसभा होगी. राहुल गांधी कटघोरा में आम लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे.
संबंधित खबर: Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू, राहुल गांधी का मोदी पर तंज
यात्रा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, दीपक बैज और चरण दास महंत भी शामिल होंगे. बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) 11 फरवरी को रायगढ़ पहुंची थी. 13 फरवरी को सरगुजा के उदयपुर के रायगढ़ बस स्टैंड चौक से पदयात्रा शुरू होगी. रात्रि विश्राम जिला बलरामपुर के झींगो में होगा. 14 फरवरी को बलरामपुर के पुराना सर्किट हाउस से यात्रा शुरू होगी. यात्रा का समापन बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में होगा.
रायगढ़ में समर्थकों के बीच विवाद
11 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची. यात्रा के छत्तीसगढ़ में प्रवेश करते ही विवाद शुरू हो गया. रेंगालपाली सभा स्थल के पास दीवारों पर लिखे नारों को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दीवारों पर भूपेश बघेल का भी नाम मिटाकर पूर्व मंत्री उमेश पटेल का नाम लिखने को लेकर विवाद हो गया.
राहुल के स्वागत की भव्य तैयारी
राहुल गांधी की यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. कोरबा से लेकर अंबिकापुर और रामानुजगंज तक भव्य स्वागत की तैयारियां की गई है. जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए खड़े हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यात्रा की तैयारियों की खुद निगरानी कर रहे हैं.