Advertisment

Bharat Jodo Nyay Yatra: प्रधानमंत्री पर फिर राहुल का बड़ा बयान, बोले- मोदी OBC नहीं, जनरल समुदाय में पैदा हुए

Bharat Jodo Nyay Yatra: प्रधानमंत्री पर फिर राहुल का बड़ा बयान, बोले- मोदी OBC नहीं, जनरल समुदाय में पैदा हुए

author-image
Sanjeet Kumar
Bharat Jodo Nyay Yatra: प्रधानमंत्री पर फिर राहुल का बड़ा बयान, बोले- मोदी OBC नहीं, जनरल समुदाय में पैदा हुए

   हाइलाइट्स

  • रायगढ़ के दर्रामुडा में दो दिन विश्राम करेगी न्‍याय यात्रा
  • छत्‍तीसगढ़ में 14 फरवरी तक 500 किलोमीटर का सफर
  • गुजरात में 2000 में तेली समुदाय को OBC का दर्जा
Advertisment

रायपुर। Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा गुरुवार 8 फरवरी 2024 को छत्‍तीसगढ़ पहुंची।

जहां ओडिशा के कांग्रेस अध्‍यक्ष शरत पटनायक ने छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज को फ्लैग हैंडओवर किया।

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्‍याय यात्रा छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में 14 फरवरी तक रहेगी।

Advertisment

(Bharat Jodo Nyay Yatra) न्‍याय यात्रा ओडिशा में भ्रमण कर अब छत्‍तीसगढ़ केक रायगढ़ पहुंची है। जहां आज दर्रामुडा में नाइट हाल्ट होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की जाति पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि मोदी जी खुद को OBC वर्ग बताते हैं,

जबकि सच्‍चाई ये है कि वे जनरल समुदाय से है, मोदी जी गुजरात के तेली समुदाय के हैं। उक्‍त बयान के बाद से फिर एक बार जातीय नगगणना का मुद्दा गरम हो गया है।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में जातीय समीकरण को लेकर भी सियासत तेज हो गई है।

संबंधित खबर:Top Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में निलंबित IAS रानू साहू को HC का झटका, जमानत याचिका खारिज, मेडिकल कॉलेज में नियमित डीन की नियुक्ति का मामले में HC के राज्य शासन को निर्देश

   गुजरात में तेली समुदाय OBC

राहुल गांधी के पीएम मोदी को तेली समुदाय का बताने के बाद से लोगों में इस समुदाय को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में भी तेली समुदाय का बए बड़ा वर्ग रहता है।

बता दें कि गुजरात में भी तेली समुदाय का बड़ा वर्ग है। इस समुदाय को वर्ष 2000 में गुजरात सरकार ने ओबीसी का दर्ज दिया था।

Advertisment

इसके बाद से गुजरात में ओबीसी कैटेगरी में तेली समुदाय को इस वर्ग की सुविधाएं प्राप्‍त होने लगी हैं।

   दूसरे चरण की यात्रा पहुंची छत्‍तीसगढ़

(Bharat Jodo Nyay Yatra) भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा का पहला चरण का पड़ाव छत्‍तीसगढ़ में नहीं था, जबकि पहले चरण की भारत जोड़ो यात्रा राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में पहुंची थी।

इस दौरान इन दोनों ही राज्‍यों को यात्रा ने कवर किया था। जबकि छत्‍तीसगढ़ को छोड़ दिया था। लेकिन दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ को भी शामिल किया गया।

संबंधित खबर:Farmers Protest: दिल्ली की ओर बढ़े किसान, नोएडा एक्सप्रेस वे बंद, पुलिस ने कई जगह किया रूट डायवर्जन

   14 फरवरी तक रहेगी यात्रा

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ में (Bharat Jodo Nyay Yatra) भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा प्रवेश कर चुकी है।

यहां दो दिनों तक यात्रा का विराम रहेगा। 11 फरवरी को फिर छत्‍तीसगढ़ भ्रमण पर यात्रा निकलेगी।

यह यात्रा छत्‍तीसगढ़ में 14 फरवरी तक करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

   दिल्‍ली दौरे पर रहेंगे राहुल

बता दें कि बता दें 9 और 10 फरवरी को (Bharat Jodo Nyay Yatra) न्‍याय यात्रा के विराम के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दिल्‍ली दौरे पर पहेंगे।

दिल्‍ली में आयोजित पॉलिटिकल बैठकों में हिस्‍सा लेंगे। इसके बाद वे वापस (Bharat Jodo Nyay Yatra) न्‍याय यात्रा में शामिल होंगे और 11 फरवरी से राहुल गांधी रायगढ़ से सरगुजा तक की जाएगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें