Bharat Jodo Nyay Yatra: अंबिकापुर में न्याय यात्रा, Rahul ने मोदी सरकार पर बोला हमला

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अंबिकापुर पहुंच गई है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार और अडानी पर निशाना साधा

Bharat Jodo Nyay Yatra: अंबिकापुर में न्याय यात्रा, Rahul ने मोदी सरकार पर बोला हमला
   हाइलाइट्स
  • अंबिकापुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा
  • कला केंद्र मैदान में आमसभा का आयोजन
  • मेंड्राकला में किसानों से बातचीत करेंगे राहुल

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अंबिकापुर पहुंच गई है. अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में दोपहर 2 बजे आमसभा का आयोजन किया गया है. सभा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी मेंड्राकला में किसानों से बातचीत भी करेंगे. नारायणी परिसर में स्वच्छता दीदियों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद हैं. यात्रा का विश्राम आज शाम बलरामपुर में होगा.

   उदयपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

सरगुजा जिले में राहुल गांधी की यात्रा उदयपुर से शुरू हुई है.  न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में राहुल गांधी से मिलने के लिए लोगों का हूजुम उमड़ पड़ा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राहुल गांधी ने उदयपुर में मोदी सरकार और अडानी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में जहां भी देखेंगे अडानी का नाम दिखेगा. मोदी सरकार ने पोर्ट, एयरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, जंगल, समंदर सबकुछ अडानी के हवाले कर दिया है.

संबंधित खबर: Bharat Jodo Nyay Yatra: मणिपुर के थोबल से शुरू कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मणिपुर से ही क्यों हुई इसकी शुरूआत?

   यात्रा का उत्तर प्रदेश में नया रूट मैप तैयार

राहुल की यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का उत्तर प्रदेश में नया रूट मैप तैयार किया गया है. 16 से 22 फरवरी तक यूपी (Uttar Pradesh) में 6 दिनों तक राहुल गांधी की यात्रा रहेगी. यात्रा 13 जिलों के लोकसभा को कवर करेगी. अमेठी-रायबरेली के जिले में सपा के मुखिया अखिलेश यादव यात्रा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि आरएलडी के NDA गठबंधन में शामिल होने के चलते यात्रा पूरी तरीके से पूर्वांचल से अवध और बुंदेलखंड पर केंद्रित की गई है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article