IRCTC Bharat Gaurav Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग व टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) के जरिए तमिल संस्कृति यात्रा का एक विशेष पैकेज टूर का शेड्यूल जारी किया है।
विशेष पैकेज टूर में 9 तीर्थ स्थालों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। मध्यप्रदेश में इन स्टेशनों से रेल गुजरेगी। जानें आईआरसीटीसी का पूरा शेड्यूल, किराया और तीर्थ स्थाल की सूची। IRCTC आपके लिए लेकर आया है एक शानदार पैकेज, जो आपको दक्षिण भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्थानों का अनुभव कराएगा। अब तमिलनाडु की समृद्ध विरासत और संस्कृति को अपनी आंखों से देखें।
तमिल संस्कृति यात्रा का पैकेज
अवधि: 11 रातें / 12 दिन
तारीख: 5 अक्टूबर 2025
यात्रा का माध्यम: भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन
भ्रमण स्थल: कांचीपुरम, महाबलीपुरम, कोयंबटूर, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, और कुंभकोणम।
यह है किराया का पूरा कैपेज
1st A.C. Coupe: ₹1,32,765
1st A.C. Cabin: ₹1,21,740
2nd A.C.: ₹99,695
3rd A.C.: ₹82,760
(प्रति व्यक्ति डबल शेयरिंग पर)
पैकेज में क्या-क्या शामिल है?
- आरामदायक डीलक्स एसी ट्रेन यात्रा
- डीलक्स होटलों में रहने की व्यवस्था
- नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन
- स्थानीय भ्रमण के लिए एसी वाहन
- सभी कर और यात्रा बीमा
यह खबर भी पढ़ें: UGC Online Courses: ये ऑनलाइन कोर्स अब होंगे ऑफलाइन, कॉलेज में छात्रों की रेगुलर प्रेजेंस मेंडेटरी, जानें क्या नया नियम?
यहां करें ट्रेन की बुकिंग
ऑनलाइन बुकिंग के लिए, कृपया www.irctctourism.com पर जाएं।
अधिक जानकारी के लिए, इन 9321901862, 8882826357, 8287930484 नंबरों पर संपर्क या व्हाट्सएप करें।
इन स्टेशनों से होगी बुकिंग
आप अपनी सीट दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इटारसी या नागपुर से बुक कर सकते हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Animal Blood Bank:भोपाल में कुत्ते-बिल्ली भी डोनेट कर सकेंगे ब्लड, अक्टूबर से शुरू होगी सेवा, जानें क्या पूरी प्रोसेस ?
Animal Blood Bank Bhopal: मध्यप्रदेश के कुत्ते और बिल्ली प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। ब्लड के अभाव में उन्हें अपनी जान गंवाना नहीं पड़ेगी। इमरजेंसी में जानवरों का ब्लड ट्रांसफ्यूजन हो सकेगा। क्योंकि अब कुत्ते और बिल्लियों का भी ब्लड डोनेशन होगा। अक्टूबर से यह सेवा शुरू होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…