Bharat Bandh Effect in MP: SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण के सब कैटेगराइजेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का एमपी में भी मिला-जुआ असर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बसपा-जयस और सपा समर्थन में प्रदर्शन कर रही है। वहीं ग्वालियर में कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। ग्वालियर कलेक्टर ने मंगलवार रात से ही धारा 144 के आदेश लागू किए थे। भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों में स्कूल ओपन हैं।
छतरपुर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हुई झूमा-झटकी
छतरपुर में प्रदर्शनकारी बाजार बंद कराने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने एक दुकान में जबरन घुसने की कोशिश की और लूटने का प्रयास किया। इसके साथ ही कई दुकानों में जमकक तोड़फोड़ की। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में झूमा-झटकी हो गई। हालातों को बिगड़ता देख CSP अमन मिश्रा और TI अरविंद कुजूर ने मोर्चा संभाला और हलका बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शकारियों को खदेड़ा
बसपा-जयस और सपा का समर्थन
आपको बता दें कि ST-SC संगठनों की तरफ से बुलाए गए बंद का जय आदिवासी युवा शक्त संगठन (जयस) और समजवादी पार्टी के साथ बसपा पार्टी भी समर्थन कर रही है।
बंद को लेकर कांग्रेस की स्थिति साफ नहीं
वहीं धार जिले की मनावर सीट से कांग्रेस विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल और भांडेर विधायक फूलसिंह बरैया भी समर्थन में हैं।
हालांकि कांग्रेस ने बंद को लेकर फिलहाल स्थिति साथ नहीं की है। इधर, पुलिस-प्रशासन बंद को लेकर अलर्ट हैं। सड़को पर सुबह से ही पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रशासन की निगरानी
भारत बंद का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। बंद के दौरान प्रशासन सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर नजर रख रहा है। यदि किसी का भी आपत्तिजनक पोस्ट सामने आता है, तो उस पर एक्शन लिया जाएगा।
भारत बंद का MP में मिला-जुला असर: समर्थन में बसपा-जयस और सपा, खंडवा में मार्केट खुला, ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी#BharatBandh #BharatBandh2024 #MPNews #BSP #SP #jays https://t.co/JOS1OBIOdd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 21, 2024
भोपाल में सामान्य हालात
भोपाल में फिलहाल हालात सामान्य है। बाजार धीरे-धीरे खुल रहा है। स्कूल भी खुले हुए हैं। लोग ऑफिस के लिए भी निकल रहे हैं। फिलहाल बंद का असर राजधानी में दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
सिवनी मालवा में बेअसर भारत बंद
सिवनी मालवा में भारत बंद बेअसर होते दिख रहा है। यहां बंद का कोई असर नहीं है। बाजार में ज्यादातर दुकानें खुली हुईं हैं। स्थानीय व्यापारियों का के मुताबिक, बंद से पहले व्यपारियों को सूचना दी जाती है या अनाउंसमेंट कराया जाता है, लेकिन यहां न तो बंद रखने के लिए कोई सूचना दी गई और नहीं अनाउसमेंट कराया गया।
मुरैना में भी बंद का कोई असर नहीं
भारत बंद का असर मुरैना के अंबाह में नहीं दिख रहा है। कस्बों के मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो कि हर हलचल पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं।
डिंडोरी के ये हालात
डिंडोरी में भारत बंद का असर मिला-जुला सा दिख रहा है। यहां मार्केट की कुछ दुकानें बंद हैं, तो कुछ खुली हुई। वहीं स्कूल कॉलेज भी खुले हुए हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मौजूद है।
उज्जैन में बाजार और स्कूल खुले
उज्जैन में भी भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। यहां नियमित तौर पर खुलने वाली दुकानें सुबह से ही खुल चुकी हैं। स्कूल भी खुले हुए हैं। सड़को पर ट्रैफिक की स्थिति भी सामान्य है।
भिंड में खुलीं दुकानें, पुलिस भी तैनात
फिलहाल, भिंड में बंद का असर नहीं दिख रहा है। दुकाने खुल रही हैं। ट्रैफिक भी सामान्य हैं। चाय नाश्ते के साथ छोटी-मोटी दुकानें भी खुली हुई हैं। जहां सुबह से ही लोग जुट रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात है।
ग्वालियर में बंद का असर
ग्वालियर में बंद का असर देखने को मिल रहा है। यहां बारादरी चौराहे पर पिछले बंद के दौरान उत्पात हुआ था, फिलहाल यहां हालात सामान्य हैं। पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में तेज बारिश का अलर्ट, 23-24 अगस्त को स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा एक्टिव