Bharat Aata Yojana: देशभर में इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है. हाल में दुर्गा पूजा-दशहरे का त्योहार बीता है और अब ये सप्ताह दीपावली आने वाली है. ऐसे में आम जनता को रोजमर्रा की चीजों में महंगाई काफी परेशान करती है.
इस चीज से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए सस्ता आटा लॉन्च किया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दिल्ली में ‘भारत आटे’ के वितरण वाहनों (मोबाइल वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
भारत आटा इतने रुपयें में मिलेगा
सब्सिडी वाला यह आटा आम जनता को 27.50 रुपयें प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिया जायेगा जिसें 10 किलों और 30 किलो के पैक में उपलब्ध करवाया जायेगा.
बाजार में मौजूदा ब्रॉन्डेड आटा 35 से 40 रुपये किलोग्राम के भाव में मिल रहा है. ऐसे में ब्रॉन्डेड आटे से सरकारी भारत आटे के दाम 8 से 9 रुपये तक कम रहेंगे.
ब्रॉन्डेड आटे का 10 किलो वाला पैकेट औसतन 370 रुपये का है तो भारत ब्रांड आटा 270 से 280 रुपये के बीच में रहेगा.
कहां मिलेगा सस्ता आटा?
भारत आटा देश के नागरिकों तक आसानी से पहुंच सके. इसके लिए भारत आटा का वितरण केंद्रीय भंडार के मोबाइल आउटलेट, NAFED और NCCF के कोऑपरेटिव और रिटेल आउटलेट के माध्यम से किया जाएगा.
पीयूष गोयल ने कितने मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने भारत आटा की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई. इन मोबाइल वैन के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों में सब्सिडी वाले गेंहू के आटे की बिक्री की जाएगी.
कब से लागू हो सकते हैं नए दाम?
भारत ब्रॉन्ड आटे के नए दाम 7 नवंबर से लागू हो सकते हैं. हायर लेवल पर इसे लेकर फैसला हो चुका है. इसे 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा.
इससे पहले सरकार ने भारत ब्रांड दाल भी मार्केट में उतारी थी. इसके तहत चने की दाल बाजार में 60 रुपये किलोग्राम के हिसाब से उतारी गई थी.
यह भी पढ़ें
Nail Care Tips: बिना पैसा खर्च किये इन 5 चीजों से बनाएं अपने नाखून को लम्बे और खूबसूरत
Crunchy Onion Pakoda Recipe: ऐसें बनाएं क्रंची अनियन पकोड़े, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने को ललचाएगा मन
Raha Kapoor Birthday: आलिया-रणबीर की लाडली का बर्थडे सेलिब्रेशन, जानें तस्वीरों में कैसा रहा
Bharat Aata Yojana, Bharat Aata,नरेन्द्र मोदी, पियूष गोयल , Narendra Modi, Piyush Goyal