भानुप्रतापुर। Bhanupratapur by-election छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर में चुनाव का शोर जारी है। गुरुवार को बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीत के लिए अपना दम दिखाने में लगी रहीं। ग्रामीण और शहरी एरिया में जनसंपर्क किया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने चारामा और हलाडुला मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसोदा और हलवा पहुंचकर जनसंपर्क किया और बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का समर्थन करने की अपील की। इन दौरान उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया। चारामा में रोड शो किया। भूपेश सरकार पर तंज कसे। बीरगांव सहित अन्य क्षेत्रों में भी जनसंपर्क किया।
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में सीएम भूपेश बघेल ने भी दुर्गुकोंदल और चारामा में सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि आदिवासी समाज के लिए 32 फीसदी, अनुसूचित जाति के लिए 13 फीसदी व अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए 27 फीसदी, अपर क्लास के गरीबों को 4 फीसदी आरक्षण दिए जाने का कानून विधानसभा में पारित किया जाएगा। सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी कभी नहीं चाहती थी कि आरक्षण मिले। इस दौरान सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
पकड़ी गई प्रचार सामग्री
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार के दौरान एक कार से गुरुवार को प्रचार सामग्री भी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। निर्वाचन आयोग अधिकारी संदीप शोरी ने बताया कि जब्त की गई प्रचार सामग्री की अनुमति नहीं थी। जब्त 86 हजार रुपयों व सामग्री के संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका है। गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
इधर, बीजेपी प्रत्याशी को ढूंड रही झारखंड पुलिस
कथित गैंग रेप के मामले में झारखंड पुलिस बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर में 28 नवंबर से डेरा जमाए हुए हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 5 की गिरफ्तारी बाकी है।