Advertisment

Bhanupratapur by-election : "शोर के साथ चुनाव जीतने का जोर जारी", पकड़ी गई प्रचार सामग्री

author-image
Bansal News
Bhanupratapur by-election :

भानुप्रतापुर। Bhanupratapur by-election  छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर में चुनाव का शोर जारी है। गुरुवार को बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीत के लिए अपना दम दिखाने में लगी रहीं। ग्रामीण और शहरी एरिया में जनसंपर्क किया जा रहा है।

Advertisment

publive-image

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने चारामा और हलाडुला मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसोदा और हलवा पहुंचकर जनसंपर्क किया और बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का समर्थन करने की अपील की। इन दौरान उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया। चारामा में रोड शो किया। भूपेश सरकार पर तंज कसे। बीरगांव सहित अन्य क्षेत्रों में भी जनसंपर्क किया।

publive-image

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में सीएम भूपेश बघेल ने भी दुर्गुकोंदल और चारामा में सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि आदिवासी समाज के लिए 32 फीसदी, अनुसूचित जाति के लिए 13 फीसदी व अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए 27 फीसदी, अपर क्लास के गरीबों को 4 फीसदी आरक्षण दिए जाने का कानून विधानसभा में पारित किया जाएगा। सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी कभी नहीं चाहती थी कि आरक्षण मिले। इस दौरान सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

पकड़ी गई प्रचार सामग्री

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार के दौरान एक कार से गुरुवार को प्रचार सामग्री भी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। निर्वाचन आयोग अधिकारी संदीप शोरी ने बताया कि जब्त की गई प्रचार सामग्री की अनुमति नहीं थी। जब्त 86 हजार रुपयों व सामग्री के संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका है। गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

Advertisment

इधर, बीजेपी प्रत्याशी को ढूंड रही झारखंड पुलिस

कथित गैंग रेप के मामले में झारखंड पुलिस बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर में 28 नवंबर से डेरा जमाए हुए हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 5 की गिरफ्तारी बाकी है।

Bhanupratappur Bhanupratappur By-Election 2022 bhanupratappur assembly by election bhanupratappur assembly by-election 2022 bhanupratappur by-election bhanupratappur by-election news bhanupratappur latest news bhanupratappur news bhanupratappur news cg bhanupratappur में by-election bhanupratappur byelection 2022 bhanupratappur by election nomination
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें