Advertisment

Bhanupratappur : आरोप-प्रत्यारोप के संग्राम के बीच सियासत और चुनाव प्रचार जारी

author-image
Bansal News
Bhanupratappur : आरोप-प्रत्यारोप के संग्राम के बीच सियासत और चुनाव प्रचार जारी

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में भानुप्रतापुर उप चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के संग्राम के बीच सियासत और चुनाव प्रचार जारी है। यहां 5 दिसंबर को मतदान होना है। इस बीच बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर लगे दुष्कर्म के आरोप के मामले में झारखंड पुलिस बीते 3 दिनों से उनकी तलाश कर रही है। तो वहीं ब्रह्मानंद नेताम के वकील और बीजेपी नेताओं ने झारखंड पुलिस से बातचीत कर 9 तारीख तक की मोहलत की मांग की। जिसे झारखंड पुलिस ने अस्वीकार कर दिया है। इससे पहले बीजेपी ने निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की शिकायत की। उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा बीजेपी प्रत्याशी को लगातार बलात्कारी कहने पर भुपेश बघेल के प्रचार रोक लगाने की मांग की। पूर्व मंत्री का कहना है कि सीएम चुनाव प्रभावित कर रहे हैं।

Advertisment

दिनभर ऐसा रहा माहौल

- भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के चलते भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के पक्ष में बीजेपी नेता व समर्थक विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार करते रहे। केदार कश्यप, गोमती साय ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

publive-image
- दुर्गकोंदल परिक्षेत्र के बरहेली के साप्ताहिक बाजार में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानन्द नेताम के समर्थन में जनसंपर्क किया गया।
- भानुप्रतापपुर में आदिवासी समाज के बीच पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील कांग्रेस नेताओं व समर्थकों ने की।
- सीएम भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

publive-image

khairagarh by election 2022 Bhanupratappur Bhanupratappur By-Election 2022 bhanupratappur assembly by election bhanupratappur assembly by-election 2022 bhanupratappur breaking news bhanupratappur by-election bhanupratappur by-election news bhanupratappur hindi news bhanupratappur latest news bhanupratappur news bhanupratappur news cg bhanupratappur news today bhanupratappur today news bhanupratappur में by-election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें