भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में हुए एक भीषण सड़क हदासे में 6 लोगों की मौत गई। यहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत हुई है। यह हादसा दल्ली राजहरा मार्ग के मरकाटोला के पास का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरने वाले 6 लोगों में से कार सवार 4 लोग, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्ची भी शामिल हैं। वहीं 2 बाइक सवारों ने दम तोड़ दिया है। जैसे ही राहगीरों और आपास के लोगों ने इस हादसे को देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।