Advertisment

Bhanupratappur By Election Result Live : जीत की ओर कांग्रेस, रुझानों को देखते हुए जश्न का माहौल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई नेता मौजूद

author-image
Preeti Dwivedi
Bhanupratappur By Election Result Live : जीत की ओर कांग्रेस, रुझानों को देखते हुए जश्न का माहौल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई नेता मौजूद

भानुप्रतापुर। Bhanupratappur By Election Result Live 5 दिसंबर को भानुप्रतापपुर उपचुनाव में हुए मतदान के परिणाम पर सबकी निगाहें जमी हैं। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। कुल 256 मतदान केंद्रों पर हुए 71.74 प्रतिशत मतदान के आज आने वाले नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। लेकिन जीत के दावे अभी से किए जा रहे हैं। एक तरफ बीजेपी ताल ठोंक रही है लेकिन साथ ही कांग्रेस के किए कैंपेन पर सवाल भी उठा रही है। अभी डाकमत पत्रों की गिनती में सावित्री मंडावी आगे चल रही हैं। ठीक 9 ईवीएम की गिनती शुरू होगी। भानुप्रतापपुर में दो राउंड की गिनती में  कांग्रेस को 5812 तो वहीं बीजेपी को 2821 वोट मिले थे। यानि फिलहाल सावित्री मंडावी 2473 वोटों से आगे चल रही हैं। तो वहीं आदिवासी समाज को 3339 वोट ​प्राप्त हुए थे। कांग्रेस जीते हुए विधायकों को जुटाने में जुट गई है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि सभी जीते हुए विधायकों को रायपुर लाया जा सकता है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि चुनाव परिणामों के बीच सीए भूपेश बघेल दिल्ली जाएंगे।

Advertisment

तीसरे राउंड की गिनती

भानुप्रतापपुर में तीसरे राउंड की गिनती खत्म हो चुकी हैं। पहले दो राउंड की तरह ही तीसरे राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है। यहां कांग्रेस को 9592 वोट हासिल हुए है तो वहीं 4359 वोट हासिल कर पाई है। तो वहीं आदिवासी समाज को 4996 वोट ​प्राप्त हुए हैं। यानि एक बार फिर सावित्री मंडावी आगे चल रही हैं। तीसरे राउंड की गिनती में ​सावित्री 4596 वोटों से आगे हैं।

चौथा राउंड —
4 चौथे राउंड में सावित्री मंडावी को 3324 वोट मिले हैं। इसके बाद सावित्री 7 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। सावित्री मंडावी को कुल 13 हजार 324 वोट मिले हैं। वे 4596 वोटों से आगे चल रही हैं। तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रहृमानंद नेताम को कुल 5684 वोट मिले हैं।

पांचवा राउंड —
सुबह से शुरू हुई वोटों की गिनती में लगातार सावित्री मंडावी बढ़त बनाए हुए हैं। पांचवे राउंड की गिनती में भी एक बार फिर कांग्रेस को जनता का साथ मिला है। जी हां अब 6 हजार 980 वोटों से सावित्री मंडावी आगे चल रही हैं। यानि कुल मिलाकर पूरी तरह से जनता ने इस बार कांग्रेस पर भरोसा जताया है।

Advertisment

क्या हैं दावें —
एक तरफ कांग्रेस बहुमत की उम्मीद की बात कह रही है। वहीं इस उपचुनाव में जीत का दावा कांग्रेस भी कर रही है। पार्टी को उम्मीद है कि पूर्व विधायक मनोज मंडावी की लोकप्रियता ही उसकी जीत का आधार बनेगी। साथ ही इस सरकार के काम पर लोग जीत का मुहर लगाने की उम्मीद है।

कहां कितना हुआ था मतदान —
आपको बता दें 2008 में 65.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम जीते थे। तो वहीं 2013 में 79.26 प्रतिशत मतदान में कांग्रेस के मनोज मंडावी ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 2018 में यहां 77.25 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें ​फिर से कांग्रेस के जीत हासिल कर मनोज मंडावी को विजयी बनाया था। अब मनोज मंडावी की मौत के बाद यहां उपचुनाव हुए। 2022 में यहां 71.74 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार भी प्रतिद्वंदी ब्रह्मानंद नेताम है। जो 2013 में कांग्रेस को हरा चुके हैं।

Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ chhattisgarh news Chhattisgarh News in Hindi bjp chhattisgarh politics Bhanupratappur By-Election 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 bhanupratappur by-election Bhanupratappur By-Election 2022 Result Bhanupratappur By-Election Result भानुप्रतापपुर उप चुनाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें