Advertisment

Bhanupratappur By Election Live Update : दोपहर 1 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग, स्कूली बच्चों ने बढ़ाया मदद का हाथ

author-image
Preeti Dwivedi
Bhanupratappur By Election Live Update : दोपहर 1 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग, स्कूली बच्चों ने बढ़ाया मदद का हाथ

भानुप्रतापुर। Bhanupratappur By Election Live Update शहर में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए इस मतदान में सुबह 12 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका है। आपको बता दें इस क्षेत्र में उपचुनाव के लिए दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होनी है। जहां ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मतदान का प्रतिशत अच्छा जाएगा। आपको बता दें इस वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भी अपना वोट डाला है। अकरबा कोर्राम ने भी वोटिंग कर दी है। तो इसके बाद ब्रहृमानंद नेताम भी वोट डालने पहुंचे हैं। आपको बता दें सावित्री मंडावी से इनकी कांटे की ​टक्कर है। हर मतदान केंद्र में काफी भीड़ है। इस बार पुरूषों से ज्यादा महिलाओं का प्रतिशत है। ब्रहृमानंद नेताम ने पत्नी के साथ वोट डाला है।

Advertisment

भानुप्रतापपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। इस दौरान स्कूली बच्चे लोकतंत्र के इस पर्व में भी अपना हाथ बढ़ा रहे हैं। ये बच्चे यहां आ रहे बुजुर्गो और बच्चों के लिए मदद कर रहे हैं। बुजुर्गो की मदद करने के लिए उनकी सहायता करने के लिए खड़े हैं। प्रियंशी साहू सबसे छोटी उम्र के बच्चे हैं। जो महिलाओं और बुजुर्गों की मदद कर रहे हैं। आपको बता दें दोपहर 1 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

publive-image

8 दिसंबर को आएंगे नतीते —
आपको बता दें सुबह 7 बजे शुरू हुए इस वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी साधवी मंडावी ने वोट डाल दिया है। फिलहाल ब्रहृमानंद नेताम की भी 10 बजे तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बहुत साफ है भानुप्रतापपुर उपचुनाव की राह आसान नहीं आ रही है। दोनों ही पार्टियों की टक्कर नजर आ रही है। ब्रहृमानंद नेताम भी वोटिंग करने पहुंचने वाले हैं। खेती बाड़ी का समय होने के कारण मतदाता भी सुबह से पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-05-at-11.34.08-AM.mp4"][/video]

Advertisment

मतों की गणना 8 को
पोलिंग के बाद मतदाता पेटियों को स्ट्रांग रूम कांकेर के भानुप्रताप देव कालेज में रखा जाएगा है। सभी ईवीएम यहां जमा रहेंगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में एक डेडिकेटेड कंपनी को लगाया गया है। मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। लोग चाहें तो वोटर टर्न आउट एप का उपयोग करके हर दो पोलिंग का परसेंटेज जान सकते हैं।

क्या कहना है सीएम बघेल का
भानूप्रतापपुर उपचुनाव में मतदान को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि भानूप्रतापपुर की जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देगी। ब्रह्मानंद के गिरफ्तार करने वाले बयान को लेकर का कहा उन्होंने कहा कि वह खुद अपनी गिरफ्तारी अगर चाह रहे हैं। तो उन्हें खुद ही पुलिस के पास चले जाना चाहिए। इतना ही नहीं जब नोटिस मिल गया है तो सरेंडर करना चाहिए।

क्या कहना है आरक्षण विधेयक को लेकर —
राज्यपाल के आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने को लेकर उन्होंने कहा कि आप ही लोगों से पता चला है कि आज हस्ताक्षर होंगे। आरक्षण को लेकर सामान्य वर्ग के प्रदर्शन और मांग को लेकर का कहा कि विशेष परिस्थिति जहां की हो वहां राज्य सरकार आरक्षण बढ़ा सकती है यह कोर्ट ने कहा है। 50% की बात तो ठीक है। वो तो सामान्य स्थिति है पर जहां असामान्य स्थिति है। यहां 44 परसेंट जंगल है, यहां की भौगोलिक सामाजिक स्थिति भी अलग है। इस कारण से आरक्षण को बढ़ाया गया है। इसमें ईडब्ल्यूएस को भी आरक्षण दिया गया है।

Advertisment

कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर कहा
इस अधिवेशन में राजनीतिक आर्थिक सामाजिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। वहीं विदेश नीति पर भी चर्चा की जाएगी। इसे लेकर न ही प्रदेश को बल्कि पड़ोसी राज्य को बल्कि देश को भी फायदा होगा। 2024 में दिल्ली का रास्ता रायपुर से निकलने को लेकर कहा कि
2024 में दिल्ली का रास्ता रायपुर अधिवेशन से निकलेगा।

Bhanupratappur Bhanupratappur By-Election 2022 bhanupratappur assembly by election bhanupratappur assembly by-election 2022 bhanupratappur by-election bhanupratappur by-election news bhanupratappur latest news bhanupratappur news bhanupratappur news cg bhanupratappur news today bhanupratappur byelection 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें