Advertisment

Bhanupratappur by-election counting : 14 टेबिल से 19 राउंड में मतगणना सुबह 8 बजे से

author-image
Bansal News
Bhanupratappur by-election counting : 14 टेबिल से 19 राउंड में मतगणना सुबह 8 बजे से

रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के मतों की गणना का काम 8 दिसम्बर, गुरुवार की सुबह 8 बजे से शुरू होगा। इसके लिए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांकेर के भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्ट्रांग-रूम को सुबह 7 बजे खोला जाएगा। इसके लिए प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति रहेगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी, इसके 30 मिनट बाद से ईवीएम के वोटों की गणना की जाएगी। बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग 5 दिसम्बर को की गई थी। अब 8 दिसंबर को मतों की गिनती की जानी है। इसके लिए गणना हॉल में 14 टेबल लगाई गई हैं। जिनपर 19 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। ईवीएम के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद 5 मतदान केंद्रों का रेण्डम आधार पर चयन कर वीवीपैट पर्ची की गिनती शुरू होगी।

Advertisment

ऐसी रहेगी व्यवस्था

- प्रत्येक मतगणना टेबल के पास बेरीकेडिंग है, इसके बाहर गणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
- एक टेबल से दूसरे टेबल में आने-जाने की अनुमति किसी को नहीं होगी।
- अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता बेरीकेडिंग के बाहर से टेबल पर आना-जाना कर सकेंगे।
- ऑब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन को अनुमति नहीं रहेगी।
- त्रिस्तरीय घेराबंदी के बीच मतों की गणना की जाएगी।
- मतगणना परिसर के 100 मीटर के क्षेत्र में लोग पैदल ही आना-जाना कर सकेंगे।
- जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी फोटो प्रवेश पत्र पर भी सुरक्षा घेरे को पार करने की अनुमति किसी को नहीं होगी।
- कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
- मतगणना केन्द्र में नशीला पदार्थ या पेन और हथियार नुमा वस्तु की अनुमति नहीं होगी।

raipur by-election Assembly by-election Bhanupratappur Counting counting of votes continues Counting of votes continues on Thursday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें