Advertisment

Bhanupratappur by-election 2022 : नामांकन के बाद कांग्रेस और बीजेपी की बड़ी बैठक

author-image
Bansal News
Bhanupratappur by-election 2022 : नामांकन के बाद कांग्रेस और बीजेपी की बड़ी बैठक

कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के तुरंत बाद ही दोनों ही पार्टियों के नाताओं और कार्यकर्ताओं की बैठकों का आयोजन किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन बैठकों में दोनों की पार्टियों ने चुनाव से संबंधित रणनीति तैयार की है।

Advertisment

कांग्रेस की बैठक

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक निजी होटल में कार्यकर्तओं की बैठक ली। जिसमें कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं नसे भानुप्रतापपुर उप चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम,मंत्री मोहम्मद अकबर,मंत्री अनिला भेड़िया,मंत्री अमरजीत भगत भी में मौजूद रहे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है। कांग्रेस पार्टी ने सावित्री मंडावी पर भरोसा जताया है। भानुप्रतापपुर की जनता उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासियों को 32% आरक्षण देकर रहेगी। सीएम ने कहा कि भाजपा की गलतियों के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। हमने 1 और 2 दिसंबर को विस का विशेष सत्र आहूत किया है। हम आदिवासियों को उनका अधिकार देकर रहेंगे। अब तक 4 उपचुनाव हुए, बीजेपी किसी भी चुनाव में नहीं जीती। इस बार भी कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करेगी।

बीजेपी बैठक

इधर भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन दर्ज होने के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान चुनावी रणनीति पर चार्चा की गई। बैठक में पूर्व सीएम डॉ.रमनसिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव के संबंध में चार्चा की। इस दौरान भाजपा के सभी नेता मौजूद रहे।

Assembly Election 2022 up assembly election 2022 khairagarh by election 2022 Bhanupratappur Bhanupratappur By-Election 2022 bhanupratappur assembly by election bhanupratappur assembly by-election 2022 bhanupratappur by-election bhanupratappur by-election news bhanupratappur latest news bhanupratappur news bhanupratappur news cg bhanupratappur में by-election bhanupratappur byelection 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें