Advertisment

Bhander News: छेड़खानी से नाराज नाबालिक बालिका ने की खुदकुशी

Bhander News: छेड़खानी से नाराज नाबालिक बालिका ने की खुदकुशी Bhander News Angered by molestation, minor girl commits suicide vkj

author-image
deepak
Bhander News: छेड़खानी से नाराज नाबालिक बालिका ने की खुदकुशी

राजेश त्रिपाठी/भांडेर : भांडेर के वार्ड क्रमांक 01 में रहने वाले यादव परिवार की 14 वर्षीय नाबालिक जो की कक्षा नौ की छात्रा थी और ग्राम बेरछ के हाई स्कूल में अध्ययनरत थी उसने छेड़खानी से तंग आकर खुदकुशी कर ली है। नाबालिक बच्ची अध्यापन के लिए भांडेर के वार्ड क्रमांक 13 मैं विनय त्रिपाठी के यहां ट्यूशन के लिए आया जाया करती थी।

Advertisment

मृतक के नाना के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नाबालिक के ट्यूशन आने जाने के दौरान कोई लड़का उसे परेशान करता था। जिसको लेकर मृतक की मां परेशान करने वाले लड़के के परिवार में कई बार शिकायत कर चुकी थी, लेकिन प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के चलते छेड़छाड़ बंद नहीं हुई। जिसके बाद आज जब वह 10:30 बजे ट्यूशन से घर लौटी और उसकी मां कहीं गई हुई थी। तभी उसने घर पर आकर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ट्यूशन के दौरान लड़कियों की छेड़छाड़ एवं कमेंट करने वाले फिर भी निरंकुश घूम रहे है। तो वही लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से नियुक्त किए गए नुमाइंदे अपनी मस्ती में मस्त है।

Bhander bhander by election 2020 bhander by-election bhander mla bhander news bhander vidhan sabha bhander vidhayak datia bhander news srb news bhander
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें