Rajasthan New CM: राजस्थान में मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को सीएम चुना गया है। उनके नाम का प्रस्ताव पूर्व सीएम वसुंदरा राजे ने रखा। विधायक भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा से चुनाव जीते हैं। वे पहली बार के सीएम हैं। भजनलाल शर्मा आरएसएस के भी करीबी माने जाते हैं।
विधायक दल की बैठक में सीएम के अलावा दो उप मुख्यमंत्रियों के नाम भी घोषणा हुई। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा प्रदेश में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे।
बीजेपी ने इस बार राजधानी जयपुर से आने वाले तीन नेताओं को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं। वहीं, दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं तो प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक हैं।
दीया कुमारी डिप्टी सीएम
जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। उन्होंने 10 साल पहले राजनीति में कदम रखा और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गईं।
दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई। उन्होंने लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है। अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के कारण वह अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी की देखरेख में पली बढ़ी हैं।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक हैं। राजस्थान के नए उपमुख्यमंत्री घोषित किए गए प्रेम चंद बैरवा पार्टी की राजस्थान इकाई के दलित चेहरे के रूप में देखा जाता है। इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,743 वोटों के अंतर से हराया है। बैरवा राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से पीएचडी डिग्री धारक हैं।
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी अजमेर नॉर्थ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। वह साल 2003 से लगातार अजमेर नॉर्थ विधानसभा सीट जीतते आ रहे हैं। वसुंधरा राजे सरकार में वह शिक्षा मंत्री भी रहे चुके हैं।
वासुदेव देवनानी जोधपुर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। वह बहुत कम उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए। इसके बाद भाजपा की यूथ विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में शामिल हो गए। इसके कुछ वक्त बाद ही वासुदेव देवनानी भाजपा में शामिल हो गए।
राजस्थान में 115 सीट जीती बीजेपी
राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किये जा चुके हैं। 115 सीट पर जीत हासिल कर भाजपा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है। करणपुर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हार के कारणों पर चर्चा, अब आगे क्या
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव ड्यूटी को लेकर MP के कलेक्टर्स की दिल्ली में होगी ट्रेनिंग
Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली पुलिस ने पकड़े गैंग के दो शूटर्स, गोलीबारी की हुई घटना
UPSC Main Exam Result 2023: उम्मीदवारों का इंतजार हुआ खत्म, जारी हुआ UPSC की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट