Advertisment

'चलो बुलावा आया है' भजन के गायक नरेंद्र चंचल का निधन, लंबे समय से थे बीमार

'चलो बुलावा आया है' भजन के गायक नरेंद्र चंचल का निधन, लंबे समय से थे बीमार

author-image
News Bansal
'चलो बुलावा आया है' भजन के गायक नरेंद्र चंचल का निधन, लंबे समय से थे बीमार

भोपाल: माता की भेंट के जाने माने गायक नरेंद्र चंचल का निधन गया। उन्होंने आज दोपहर 12.15 बजे सर्वप्रिय विहार स्थित आवास में अंतिम सांस ली। नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) ने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। उन्होंने 'चलो बुलावा आया है' हो या 'ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा' जैसे भजनों से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई।

Advertisment

80 साल की उम्र में हुआ निधन

भजन सम्राट का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। नरेंद्र पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले तीन दिनों से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने आज दोपहर करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली। पंजाब समेत समूचे उत्तर भारत में उनकी ख्याति रही। भजन संध्या में उन्हें खूब बुलाया जाता था।

bhajan samrat narendra chanchal chalo bulava aya hai narendra chanchal narendra chanchal bhajan narendra chanchal birth place narendra chanchal demisses narendra chanchal ke bhajan narendra chanchal passes away
Advertisment
चैनल से जुड़ें